bbmku: अगस्त-सितंबर में होंगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं, सिंडिकेट की बैठक में आयोजन को मिली मंजूरी

छात्रों के लिए दो तरह की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा देंगे या फिर बाद में आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:58 AM (IST)
bbmku: अगस्त-सितंबर में होंगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं, सिंडिकेट की बैठक में आयोजन को मिली मंजूरी
bbmku: अगस्त-सितंबर में होंगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं, सिंडिकेट की बैठक में आयोजन को मिली मंजूरी

धनबाद, जेएनएन। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्टेट्यूट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय को सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है।  मंगलवार को कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में परीक्षा आयोजन को लेकर भी मंजूरी दी गई। कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की सहमति से मंजूरी दी गई है। अब इसे राज्य सरकार के पास भेज दिया जाएगा।

प्रोन्नति से संबंधित स्टेट्यूट में नई प्रोन्नति नीति (कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम) और पुरानी टाइम बांड प्रोन्नति नीति दोनों को अलग अलग मामलों में लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 22 जून को राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी विवि से शिक्षकों के प्रोन्नति पर यूजीसी के नई नियमावली 2010 के आलोक में प्रस्ताव मांगा था। अब वैसे सभी  शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी जिन्हेंं काफी लंबे समय से यह लंबित थी।

इसके अलावा परीक्षा को लेकर सरकार के निर्देशानुसार फिर से शेड्यूल तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। छात्रों के लिए दो तरह की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा देंगे या फिर बाद में आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे। संभवत अगस्त या सितंबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी