स्नातक एडमिशन से चूके छात्रों को बीबीएमकेयू ने दिया मौका

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने एडमिशन से चूके छात्र-छात्राओं को एडमिशन का एक मौका और दिया है। वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम स्नातक की पहली दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल था। पर किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके थे। उन्हें अब दाखिले की अनुमति मिलेगी। इसके लिए उन्हें विवि की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल ड्राइव एडमिशन फार्म डाउनलोड करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:10 AM (IST)
स्नातक एडमिशन से चूके छात्रों को बीबीएमकेयू ने दिया मौका
स्नातक एडमिशन से चूके छात्रों को बीबीएमकेयू ने दिया मौका

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने एडमिशन से चूके छात्र-छात्राओं को एडमिशन का एक मौका और दिया है। वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम स्नातक की पहली, दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल था। पर किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके थे। उन्हें अब दाखिले की अनुमति मिलेगी। इसके लिए उन्हें विवि की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल ड्राइव एडमिशन फार्म डाउनलोड करना होगा। स्पेशल ड्राइव एडमिशन की व्यवस्था जिस विषय में है, उनका विवरण विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया। सोमवार को विवि में हुई एडमिशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विवि पदाधिकारियों ने कहा कि तीसरी सूची जारी होने के बाद भी सरकारी कालेजों में कुछ विषयों की सीटें खाली रह गई हैं जिनका डाटा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। खाली विषयों की सीटों को भरने के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र छात्राओं को नामांकन की अनुमति दी गई है। 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक मिलेगी अनुमति

एडमिशन के लिए स्पेशल ड्राइव एडमिशन फार्म संबंधित कालेजों में जमा करना होगा। इसके लिए 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ चांसलर पोर्टल पर भरे गए फार्म की हार्ड कापी, 12वीं का मार्कशीट, स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज की रंगीन तस्वीर, आधार कार्ड, सीएलसी, एसएलसी, टीसी या माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी देना होगा। ----

12 से 15 नवंबर तक कालेज से स्वीकृति

यदि छात्रों के जमा फार्म उपलब्ध सीट से कम हैं तो कालेज से 12 से 15 नवंबर तक स्वीकृति दे दी जाएगी और इसके साथ ही चांसलर पोर्टल पर नामांकन शुल्क जमा किए जा सकेंगे। नामांकन शुल्क भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा। अगर सीटों की तुलना में आवेदन अधिक हैं तो कालेज एक्सेल शीट में डाटा तैयार कर एडमिशन सेल को तीन नवंबर तक सौंप देंगे। एडमिशन सेल रोस्टर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसी आधार पर एडमिशन होगा। ---- छात्रों को देना होगा घोषणापत्र

स्पेशल ड्राइव एडमिशन फार्म के साथ छात्रों को घोषणापत्र भी देना होगा जो फार्म में भी संलग्न है। इसमें उन्होंने बताया होगा किस मेरिट लिस्ट में और किस कालेज में चयनित थे। इसी आधार पर नामांकन की अनुमति दी जाएगी। --इनसेट-- नए सिरे से आवेदन की अनुमति नहीं, एडमिशन अटका

धनबाद : एडमिशन कमेटी की बैठक में मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को नए सिरे से दाखिले का मौका दिया गया है। विवि ने यह भी तय कर दिया कि खाली सीटों में उनका दाखिला होगा। पर यह साफ नहीं किया कि मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नाम पहली, दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल था। पर उन्होंने किसी कारण से नामांकन नहीं लिया और अब उन विषयों की सीटें भर चुकी हैं तो उन्हें दूसरे खाली सीटों वाले विषय में आवेदन की अनुमति मिलेगी या नहीं। कई कालेजों में ऐसे भी छात्र हैं। पर नये सिरे से आवेदन नहीं मिलने से उनके एडमिशन पर पेच फंस गया है। ---- किस कालेज में कौन-कौन विषय की सीटें खाली

पीके राय कालेज

दर्शनशास्त्र, उर्दू , राजनीतिशास्त्र, मनोवज्ञान, बाटनी, रसायन, भूगर्भशास्त्र, जूलाजी, बायोटेक्नोलाजी, इंवायरंमेंटल साइंस, कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बीबीए

----

एसएसएलएनटी महिला कालेज

बांग्ला, संस्कृत, उर्दू, होम साइंस, म्युजिक, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, रसायन, गणित, भौतिकी, जूलाजी

----

आरएस मोर कालेज गोविदपुर

भूगोल, गणित-ए, उर्दू, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, जूलाजी, रसायन, भौतिकी

----

आरएसपी कालेज बेलगड़िया

अंग्रेजी, उर्दू, अर्थशास्त्र, बाटनी, जूलाजी, भौतिकी, रसायन, दर्शनशास्त्र

----

सिदरी कालेज

अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, जूलाजी, रसायन, गणित, कामर्स

----

कतरास कालेज

हिदी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, जूलाजी, भौतिकी, रसायन, गणित, कामर्स

----

बीएसके कालेज मैथन

भूगोल, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, जूलाजी, रसायन, गणित, कामर्स

----

गुरुनानक कालेज

अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, बीसीए, बीए जनरल और बीकाम जनरल

----

बीएस कालेज बोकारो

हिदी, उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, बाटनी, जूलाजी, रसायन, गणित, भौतिकी, बायोटेक्नोलाजी, बीबीए

----

चास कालेज

भूगोल, बांग्ला, अंग्रेजी, खोरठा, कुड़माली, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बाटनी, जूलाजी, रसायन, भौतिकी, कामर्स

----

केबी कालेज बेरमो

अंग्रेजी, उर्दू, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, एंथ्रोपोलाजी, बाटनी, जूलाजी, रसायन, भौतिकी, गणित, कामर्स व बीसीए

chat bot
आपका साथी