थ्रीडी तकनीक पर होगा बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह

धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयांचल विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह को लेकर चितित है। पिछले दो साल से दीक्षांत समारोह आयोजन कराने की तैयारी की जा रही है। पिछली साल से इस समारोह पर कोरोना संक्रमण का असर पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:15 AM (IST)
थ्रीडी तकनीक पर होगा बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह
थ्रीडी तकनीक पर होगा बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह

जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयांचल विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह को लेकर चितित है। पिछले दो साल से दीक्षांत समारोह आयोजन कराने की तैयारी की जा रही है। पिछली साल से इस समारोह पर कोरोना संक्रमण का असर पड़ा है। इस बार भी जब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने इस आयोजन पर ब्रेक लगा दिया। वहीं अब इसे वर्चुअल तरीके से आयोजित करने की योजना है। समारोह का आयोजन थ्रीडी तकनीक से किया जाएगा।

सब कुछ होगा थ्रीडी : विश्वविद्यालय की मानें तो डिग्री छप चुकी है। मेडल मंगवाए जा चुके हैं। ड्रेस भी बनकर तैयार है। ऐसे में इस आयोजन को पूरा करना विश्वविद्यालय की जिम्मेवारी है। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि जो छात्र-छात्राएं इस दीक्षांत समारोह में शामिल होना चाहते हैं, वे अपनी तस्वीर उपलब्ध करा दें। साथ ही अतिथियों एवं आयोजकों की भी तस्वीर के माध्यम से उनका थ्रीडी वीडियो तैयार किया जाएगा। छात्र-छात्राएं शारीरिक रूप से उपस्थित ना होकर थ्रीडी तस्वीरों के माध्यम से अपनी डिग्री पाएंगे। इसी प्रकार से मुख्य अतिथि भी डिग्री देते हुए देखे जाएंगे। बाद में उनकी डिग्री को उनके संबंधित कॉलेजों में भेज दिया जाएगा। जहां से छात्र-छात्राएं उसे प्राप्त कर सकते हैं।

आज से ऑनलाइन कक्षाएं : राज्य सरकार की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को को बंद कर दिया गया है। ऐसे में बीबीएमकेयू ने अपने अधीन सभी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है। सभी कॉलेजों को अपने स्तर से ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू करने का आदेश दिया गया है। समन्वयक के रूप में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा को जिम्मेवारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी