बांसजोडा प्रबंधन ने कोयला लोड ट्रकों को दूसरे रास्‍ते से निकालने की मांगी अनुमति Dhanbad News

सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी कांटा घर के समीप हुई भुधंसान के शनिवार के दुसरे दिन भराठी व मरम्मति का काम काफी धीमी गति से चल रही है। सड़क नहीं बन पाने के कारण तीन दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लोड ट्रकें खड़ी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:56 PM (IST)
बांसजोडा प्रबंधन ने  कोयला लोड ट्रकों को दूसरे रास्‍ते से निकालने की मांगी अनुमति Dhanbad News
सड़क नहीं बन पाने के कारण तीन दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लोड ट्रकें खड़ी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

लोयाबाद, जेएनएन:  सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी कांटा घर के समीप हुई भुधंसान के शनिवार के दुसरे दिन भराठी व मरम्मति का काम काफी धीमी गति से चल रही है। सड़क नहीं बन पाने के कारण तीन दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लोड ट्रकें खड़ी है। कोलियरी प्रबंधन ने ट्रकों को दुसरे रास्ते से ले जाने के लिए लोयाबाद थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से अनुमति मांगी है। जेसीवी मशीन से की गई खुदाई के बाद पता चला कि ह्यूम पाइप जमीन के काफी नीचे धंस गई थी। जिससे बारिश का पानी की सही से निकासी नहीं हो पाया। जिस कारण भुधंसान की घटना घटी है। प्रबंधक काजल सरकार एवं क्षेत्रीय अभियंता राजेशा कुमार द्वारा स्वयं खड़े हो कर काम कराया जा रहा है। मालूम हो कि गुरुवार को धनबाद कतरास मुख्य मार्ग से मात्र पांच सौ गज की दूरी पर कांटा के घर के समीप भुधंसान की घटना घटी थी। धुंआ व गैस के रिसाव को देखते हुए कोलियरी प्रबंधन के द्वारा कांटा घर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। भुधंसान की चपेट में आ कर डीच आरसीसी सड़क पर भी दरारें पड गई है।

chat bot
आपका साथी