क्रेडिट आउटरीच कैंपेन में बैंकों ने 55 करोड़ बांटा ऋण

कोरोना महामारी के दौरान व्यापार और रोजगार काफी प्रभावित हुआ है। लोगों को इससे राहत देने और व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए बैंकों ने बुधवार को खुल कर लोगों को कर्ज बांटा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:06 PM (IST)
क्रेडिट आउटरीच कैंपेन में बैंकों ने 55 करोड़ बांटा ऋण
क्रेडिट आउटरीच कैंपेन में बैंकों ने 55 करोड़ बांटा ऋण

धनबाद : कोरोना महामारी के दौरान व्यापार और रोजगार काफी प्रभावित हुआ है। लोगों को इससे राहत देने और व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए बैंकों ने बुधवार को खुल कर लोगों को कर्ज बांटा। आजादी के अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत त्योहारी सीजन को देखते हुए बुधवार को न्यू टाउन हाल में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन किया गया। इसमें करीब एक हजार से भी अधिक लाभुकों के बीच 49 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया गया। वहीं करीब छह करोड़ का लोन की स्वीकृति का पत्र दिया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के 19 बैंकों के अलावा सरकारी बैंक तथा अन्य विभागों ने हिस्सा लिया था। यहां ग्राहकों को कृषि ऋण, रिटेल लोन, एमएसएमई लोन, आत्मनिर्भर भारत स्कीम, वित्तीय समावेशन, डिजिटल बैंकिग सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर बैंक आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक स्वरूप दास गुप्ता, एसबीआइ और केनरा बैंक के एजीएम, बैंक आफ इंडिया के जोनल मैनेजर पुष्पा चौधरी, डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी आदि उपस्थित थे। इन्होंने लगाया स्टाल :

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गव्य विकास, मत्स्य विभाग, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निगम, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ महाराष्ट्र, आइसीआइसीआइ, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, आइडीबीआइ, बंधन, पंजाब एंड सिध बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, पीएनबी, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, द धनबाद सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के साथ-साथ अन्य स्टाल लगाए गए थे।

chat bot
आपका साथी