30 सितंबर की मध्य रात्रि से तीन अक्टूबर तक बंद रहेगा बैंकमोड़ ओवरब्रिज

30 सितंबर की मध्यरात्रि से बैंकमोड़ ओवरब्रिज तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। यानी चार अक्तूबर की सुबह से बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ओवरब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। ओवरब्रिज पर लोड लेने की वर्तमान क्षमता कितनी बची है इसी को माप कर इसकी मरम्मत की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:20 AM (IST)
30 सितंबर की मध्य रात्रि से तीन अक्टूबर तक बंद रहेगा बैंकमोड़ ओवरब्रिज
30 सितंबर की मध्य रात्रि से तीन अक्टूबर तक बंद रहेगा बैंकमोड़ ओवरब्रिज

जागरण संवाददाता, धनबाद : 30 सितंबर की मध्यरात्रि से बैंकमोड़ ओवरब्रिज तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। यानी चार अक्तूबर की सुबह से बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ओवरब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। ओवरब्रिज पर लोड लेने की वर्तमान क्षमता कितनी बची है, इसी को माप कर इसकी मरम्मत की जाएगी। यह काम दुर्गापूजा से पहले ही किया जाना था ताकि दुर्गापूजा में ओवरब्रिज पर पड़ने वाले लोड से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके। गौरतलब हो कि बैंकमोड़ ओवरब्रिज तकरीबन 45 वर्ष पुराना है, इसपर हर दिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। पहले भी कई बार ब्रिज की मरम्मत की जा चुकी है। क्या होगा नया रूट चार्ट

1. सिदरी-झरिया की तरफ से धनबाद रेलवे स्टेशन, कोर्ट, गोल बिल्डिंग, बरवाअड्डा, मेमको मोड़, सरायढेला आने वाले वाहन धनसार चौक से हावड़ा मोटर, बरमसिया या पंपू तालाब, रेलवे कालोनी, डीआरएम चौक होते हुए गंतव्य स्थान की ओर बढ़ेंगे।

2. स्टेशन, कोर्ट, पूजा टाकीज से सिदरी, झरिया, पुटकी जाने वाले लोग चीरागोड़ा, बरमसिया, हावड़ा मोटर, धनसार चौक होते फिर बिरसा चौक पहुंचेंगे और आगे बढ़ेंगे। 3. पुटकी, केंदुआ, कतरास से धनबाद रेलवे स्टेशन, कोर्ट आने वाले यात्री मटकुरिया, नई दिल्ली मोड़, हावड़ा मोटर, पंपु तालाब, डीआरएम चौक होते हुए आएंगे। 4. झरिया से रेलवे स्टेशन आने वाले लोग धनसार चौक, बैंकमोड़, हावड़ा मोटर, टेंपल रोड होते हुए स्टेशन आएंगे। कहां- कहां तैनात होगी पुलिस जिला प्रशासन तीन दिन के इस रुट बदलाव को सुगमता से चलाने के लिए 24 पोस्ट बनाएगी। जिसमें पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। इसमें रणधीर वर्मा चौक, तिवारी होटल मोड़, एक्सचेंज मोड़, बिहारी लाल चौधरी रोड, अभय सुंदरी स्कूल, बरमसिया फाटक चौक, शनि मंदिर मोड़, बरमसिया पुल पास, बरमसिया मोड़, मनईटांड गोल बिल्डिग चौक, मनईटांड मोड़, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक, नई दिल्ली मोड़, मटकुरिया चेक पोस्ट, बिरसा चौक, रे-ट़किज, झरिया पुल, टेलिफोन एक्सचेंज रोड, सुभाष चौक, श्रमिक चौक, पूजा टाकीज, डीआरएम चौक, मजार स्टेशन रोड में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

कहां- कहां होंगे साइन बोर्ड

लोगों को रास्ता बताने के लिए करकेंद मोड़, केंदुआडीह मोड़, मटकुरिया चेक पोस्ट, धनसार चौक, पूजा टाकीज, डीआरएम चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटक, मेमको मोड़, भुइफोड़ मोड़ में साइन बोर्ड लगा होगा।

chat bot
आपका साथी