Dhanbad Politics: कतरास में 17 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार का विधायक ढुलू ने किया शिलान्यास

इसके निर्माण में दो करोड़ तीन लाख रुपये लागत आने का अनुमान है। विधायक ढुल्लू ने कहा कि इस जल मीनार के बनने से कतरास पचगढ़ी छाताबाद के सभी मोहल्ला भडारीडी आदि मोहल्ले के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:54 PM (IST)
Dhanbad Politics: कतरास में 17 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार का विधायक ढुलू ने किया शिलान्यास
इसके निर्माण में दो करोड़ तीन लाख रुपये लागत आने का अनुमान है।

संवाद सहयोगी, कतरास: कतरास नगर के भण्डारीडीह स्थित सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को 17 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार का शिलान्यास विधायक ढुलू महतो ने किया। इसके निर्माण में दो करोड़ तीन लाख रुपये लागत आने का अनुमान है। विधायक ढुल्लू ने कहा कि इस जल मीनार के बनने से कतरास, पचगढ़ी, छाताबाद के सभी मोहल्ला, भडारीडी आदि मोहल्ले के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

जल संकट को देखते हुए इस योजना को तैयार कराकर धरातल पर उतारने की पहल शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो जल मंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में पहल नही किया। पूर्व में भी जलेश्वर गोलीबारी की राजनीति कर रहे थे और आज पुनः वही दोहरा रहे हैं। बाघमारा को अशांत करने की उनकी कोशिश जनता कामयाब नही होने देगी। समय आने पर जनता उन्हें माकूल जवाब देगी। पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, महामंत्री महेश पासवान, सरोज विश्वकर्मा, बबलू बनर्जी, छोटू पासवान, धर्मेंद्र गुप्ता ,मान सिंह, दान सिंह, फिरोज रजा, डब्लू हांडी, मुकेश झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी