Indian Railways: आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, बाबा बैद्यनाथ से सोमनाथ हुआ कनेक्ट; रेल मंत्री ने कह दी बड़ी बात

Indian Railways देवघर के मधुपुर स्टेशन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आनलाइन हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के देवघर बाबा बैद्यनाथधाम से गुजरात के सोमनाथधाम को ट्रेन शुरू हो रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:45 PM (IST)
Indian Railways: आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, बाबा बैद्यनाथ से सोमनाथ हुआ कनेक्ट; रेल मंत्री ने कह दी बड़ी बात
आसनसोल से अहमदाबाद के बीच नई ट्रेन ( सांकेतिक फोटो)।

संंवाद सूत्र, मधुपुर। आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन रविवार से शुरू हुई। देवघर के मधुपुर स्टेशन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आनलाइन हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज झारखंड के देवघर बाबा बैद्यनाथधाम से गुजरात के सोमनाथधाम को ट्रेन शुरू हो रही है। यह भारत की सांस्कृतिक कडिय़ों को जोडऩे वाली ट्रेन है। हमारे सपनों का साकार रूप। यह दोनों इलाकों में आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक के विकास को गति देगी।

मधुपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत, बैद्यनाथ धाम को सोमनाथ धाम से जोड़ेगी। pic.twitter.com/EK28PyGwp3— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 26, 2021

गोड्डा से सांसद डा. निशिकांत दुबे ने कहा कि रेलवे के कारण ही मधुपुर की चमक है। इस शहर की खासियत बता कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का घर मधुपुर में था, वे भावनात्मक रूप से यहां से जुड़े हुए हैं। कवि नजरुल इस्लाम की तबीयत जब खराब हुई थी, वे मधुपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के घर पर ठहरे थे। टैगोर ने भी कई किताबों में मधुपुर का जिक्र किया है।

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने आनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर इस ट्रेन को महत्वपूर्ण बताया। सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि ट्रेन शुरू होना ऐतिहासिक क्षण है। कोरोना काल में बंद हुुई पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन शीघ्र कराने की मांग रेलवे से की। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने भी बात अपनी बात रखी। डीआरएम परमानंद शर्मा भी मौके पर थे।

chat bot
आपका साथी