क्रॉफ्ट पेपर से वॉल हैंगिंग बना आत्मनिर्भर बनना सीख रहीं धनबाद के गांव की युवतियां

गोडतोपा गांव में प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ माह पहले यहां बच्चों को क्विलिंग सिखाया गया था। इसमें लगभग 30 बच्चे शामिल हुए थे। यह ऐसी कला है जिसके जरिए डेकोरेटिव पीस से लेकर पेपर एसेसरीज हैंगिग्स वॉल क्राफ्ट जैसी चीजें बनाई जा सकती।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:26 AM (IST)
क्रॉफ्ट पेपर से वॉल हैंगिंग बना आत्मनिर्भर बनना सीख रहीं धनबाद के गांव की युवतियां
प्रशििक्षण प्राप्त करने वालीं युवतियांं ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। बस इन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म और मार्गदर्शन की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर आयुष फाउंडेशन इन दिनों गांव-गांव जाकर युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है। गोडतोपा गांव में 25 लड़कियों को क्राॅफ्ट पेपर से वॉल हैंगिंग बनाना सिखाया गया। संस्था सदस्य सह आर्टिस्ट गणेश शर्मा की देखरेख में लड़कियों ने वॉल हैंगिंग बनना सीखा। क्राॅफ्ट सीखने के लिए लड़कियों में काफी उत्सुकता थी। पहले प्रशिक्षण लिया और उसके बाद खुद से वॉल हैंगिंग बनाकर सभी काफी खुश नजर आ रही थीं। गांव की युवतियों और बच्चियों में आगे भी और कुछ सीखने की ललक भी देखी। मौके पर फाउंडेशन की सचिव अर्पिता अग्रवाल, आर्टिस्ट गणेश शर्मा, ऋतुराज, प्रेम महतो, गणेश मेहतो, विकास महतो, सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

गांव के बच्चे इससे पहले बना चुके हैं क्यूलिंग

गोडतोपा गांव में प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ माह पहले यहां बच्चों को क्विलिंग सिखाया गया था। इसमें लगभग 30 बच्चे शामिल हुए थे। क्विलिंग एक ऐसी कला है, जिसके जरिए डेकोरेटिव पीस से लेकर पेपर एसेसरीज, हैंगिग्स, वॉल क्राफ्ट जैसी चीजें बनाई जा सकती हैं। इसके जरिए आप बच्चे को क्विलिंग ट्राई कलर फ्लॉवर या घर और क्लासरूम के लिए कोई क्राफ्ट बनाना सिखा सकते हैं। क्विलिंग बहुत आसान है और इसे आप विडियोज के जरिए भी सीख सकते हैं। इसके जरिए गोडतोपा गांव के बच्चों ने एक नई कला सीखी। इसमें आयुष फाउंडेशन की सचिव अर्पिता अग्रवाल, आर्ट शिक्षक सदस्य गणेश शर्मा सहित ग्रामीण प्रेम कुमार, गणेश महतो, सबरजीत महतो का विशेष योगदान रहा। क्विलिंग सीखने वालों में प्रियंका, पूजा, पायल, जोतिक, कोमल, नीलम, उषा, नेहा, दीपिका, पूनम, प्रीति, नामित, पूनम, शैली, ऋतु, अलका, पायल, खुशबू, जुलेखा, महक, वेदना, पूजा, नीलम, संगीता, प्रिया, माधुरी, शोमा, रीना, प्रमिला, ललिता, मनीषा, लक्ष्मी शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी