धनबाद में ऑटोमैटिक लाउंड्री सेवा शुरू, घंटे भर में लीजिए चमकते कपड़े

धनबाद अभी तक लोगों को अपने कपड़े धुलवाने के लिए चार से पांच दिनों का इंतजार करना पड़ता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:38 PM (IST)
धनबाद में ऑटोमैटिक लाउंड्री सेवा शुरू, घंटे भर में लीजिए चमकते कपड़े
धनबाद में ऑटोमैटिक लाउंड्री सेवा शुरू, घंटे भर में लीजिए चमकते कपड़े

धनबाद : अभी तक लोगों को अपने कपड़े धुलवाने के लिए चार से पांच दिनों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। धनबाद में झारखंड की पहली ऑटोमैटिक लाउंड्री की शुरुआत हो चुकी है। इसमें महज एक घंटे में ही घुले हुए कपड़े आपको मिल जाएंगे। यहां आधुनिक तकनीक की मशीन से कपड़ों की धुलाई की जाती है और कंप्रेस्टड स्टीम आयरन का उपयोग कर इसे प्रेस किया जाता है। ऑटोमेटिक कपड़ा धुलाई का यह कार्य सरायढेला आयान कंप्लेक्स में शुरू हुआ है।

टंबल ड्राई नामक इस वॉशिग चेन की एक शाखा धनबाद में शुरू हुई है। यहां ड्राई क्लिनिग और लाउंड्री दोनों की सुविधा दी गई है। इस संबंध में टंबल ड्राई धनबाद के संचालक किट्टू ने बताया कि लाइव ड्राइ क्लिनिग का आनंद यहां लोग ले सकते हैं। अभी तक जिन कपड़ों को धोने के लिए धनबाद से बाहर भेजा जाता था, वह सुविधा अब धनबाद में ही मिलने लगी है। यहां लाउंड्री का काम किलो की दर पर किया जाता है। एक किलो कपड़ों के लिए 90 रुपये ग्राहक को अदा करने होंगे। शिप्रा केबल नेट एलएलपी की ओर से स्थापित इस लाउंड्री में हर प्रकार के कपड़ों के धोने की सुविधा है। ग्राहकों की आंखों के सामने ही कपड़ा धोया, सुखाया और स्टीम आयरन किया जाता है। किट्टू ने बताया कि देश भर में 102 शहरों में यह लाउंड्री चेन स्थापित की गई है। दो हजार रुपये रिचार्ज कराने के बाद अब देश के किसी भी टंबल ड्राई में जाकर अपने कपड़े धुलावा सकते हैं। पहली बार कपड़े धुलवाने पर टंबल ड्राई की ओर से ग्राहकों को 25 फीसद तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कपड़ा धोने के लिए ईपोर्टेड केमिकल का प्रयोग किया जाता है। सभी रसायन विदेशों से मंगाए जाते हैं। कम पानी में अच्छी धुलाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी