धनसार के ऑटो पार्ट्स दुकानदार की कोरोना से मौत Dhanbad News

शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह केंद्रीय अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने सरायढेला पुलिस को सूचना दी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:37 PM (IST)
धनसार के ऑटो पार्ट्स दुकानदार की कोरोना से मौत Dhanbad News
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह  केंद्रीय अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने सरायढेला पुलिस को सूचना दी है। वहीं रविवार की देर रात एसएनएमसीएच एक ऑटो पार्ट्स दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई। दिलीप चौरसिया धनसार मनईटांड़ पानी टंकी स्थित शीतल ऑटो पार्ट्स दुकान चलाता था। चार दिन पूर्व ही वह कोरोना से संक्रमित हुआ था। कोरोना से संक्रमित होने पर उसे होम कोरोंटाइन किया गया था। 17 अप्रैल को घर में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। तभी उसे एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। रविवार देर रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवर सुबह सुबह अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव एंबुलेंस से उसके घर के समीप लाया गया।  एंबुलेंस में रखे शव का परिजनों ने आखरी दर्शन किया और फिर एंबुलेंस शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पहुंचा दिया। चर्चा इस बात की भी है कि मृतक के संपर्क में आनेवाले भी कुछ लोग संक्रमित हुए हैं। वे सभी जांच करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी