12वीं के बाद वकील बनने के शौकीन हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं चूक न जाए मौका

12वीं के बाद अगर आप अधिवक्ता बनने की हसरत रखते हैं तो अब देर मत करें। सीधे धनबाद लॉ कॉलेज पहुंच जाएं और आवेदन भर दें। पांच साल के बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला का अवसर खुला है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:27 PM (IST)
12वीं के बाद वकील बनने के शौकीन हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं चूक न जाए मौका
12वीं के बाद अगर आप अधिवक्ता बनने की हसरत रखते हैं तो अब देर मत करें। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : 12वीं के बाद अगर आप अधिवक्ता बनने की हसरत रखते हैं तो अब देर मत करें। सीधे धनबाद लॉ कॉलेज पहुंच जाएं और आवेदन भर दें। पांच साल के बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला का अवसर खुला है। पहले 28 फरवरी तक आवेदन की अनुमति दी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है। 

 चांसलर पोर्टल खंगालने की जरूरत नहीं हो रहा है ऑफलाइन दाखिला

 बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन दूसरे कॉलेजों में किसी भी विषय में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन की अनुमति दी गई थी। पर लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी कोर्स के लिए इसकी बाध्यता नहीं है। कोई भी छात्र छात्रा सीधे कॉलेज जाकर ऑफलाइन आवेदन भर सकते हैं। 

 120 सीटें न्यूनतम 45 फीसद अंक जरूरी

 5 साल के बीए एलएलबी कोर्स के लिए बीबीएमकेयू ने लॉ कॉलेज धनबाद को 120 सीटों के साथ कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। 12वीं में न्यूनतम 45 फीसद अंक वाले कोई भी छात्र छात्रा लॉ कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 120 सीटों वाले कोर्स की पढ़ाई दो ग्रुप में होगी। प्रत्येक ग्रुप में 60 छात्र-छात्राएं होंगे। 

वर्जन

"बीए एलएलबी में आवेदन की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र छात्राएं आवेदन दे सकते हैं।"

 कमल किशोर, प्रभारी प्राचार्य लॉ कॉलेज

chat bot
आपका साथी