Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज लेट से चलेगी दून एक्सप्रेस

हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना। हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन आज लेट खुलेगी जिस वजह से धनबाद भी देर से आएगी। रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:09 PM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज लेट से चलेगी दून एक्सप्रेस
जिस वजह से धनबाद भी देर से आएगी। रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, ज‍ेएनएन: हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना। हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन आज लेट खुलेगी जिस वजह से धनबाद भी देर से आएगी। रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि हावड़ा से 16 जून को रात 8:25 पर खुलने वाली दून एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट से रात 11:55 पर खुलेगी। हावड़ा से लेट खुलने के कारण इस ट्रेन का धनबाद आगमन रात 1:25 के बजाए तड़के 3:33 पर होगा।

दरअसल, धनबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच कर्मनाशा नदी पुल के मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट एकाएक बदल दिया गया।

योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली डाउन दून एक्सप्रेस रात में गुजरती है। इस ट्रेन को रोककर चलाया गया। इस वजह से मंगलवार की देर रात धनबाद नहीं आई। इस ट्रेन का धनबाद आगमन तकरीबन 9 घंटे लेट से 16 जून की सुबह 10:00 बजे हुआ।धनबाद लेट आने की वजह से हावडा भी लेट से पहुंची। हावड़ा में मेंटेनेंस के बाद ही ट्रेन चलेगी। इस कारण अब इस ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है। ट्रेन के लेट आगमन से जुड़ी सूचना धनबाद रेल मंडल ने भी जारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी