निरसा पीएनबी की एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास

संवाद सहयोगी निरसा निरसा सिनेमा मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से गुरुवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:41 PM (IST)
निरसा पीएनबी की एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास
निरसा पीएनबी की एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने का प्रयास

संवाद सहयोगी, निरसा : निरसा सिनेमा मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से गुरुवार की सुबह 6:35 बजे साइबर अपराधियों ने पैसे निकालने का प्रयास किया। सुबह 10 बजे जब बैंक के अधिकारी पीएनबी शाखा आए तो मामले की जानकारी हुई। बैंक प्रबंधक व्यास मुनि दास ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों व निरसा थाना में की है। पुलिस बैंक से सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों के धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है। लगातार पीएनबी के एटीएम से छेड़छाड़ व पैसे निकासी के प्रयास से बैंक अधिकारी के अलावा ग्राहक भी परेशान हैं।

पीएनबी निरसा शाखा के वरीय प्रबंधक व्यास मुनि दास ने बताया कि सुबह जब बैंक आने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि लाल रंग की टीशर्ट पहने व चेहरे पर गमछा लपेटे एक युवक एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। उसका एक अन्य साथी जिसने भी लाल रंग का टीशर्ट पहन रखा था वह एटीएम के बाहर उसकी निगरानी कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक अपराधी एटीएम के पैसे निकलनेवाली जगह में पहले पेचकस घुसाता है। उसके बाद एक दूसरा पतला सा प्लास जैसा औजार घुसाने का काम करता है। हालांकि, उसका औजार एटीएम में ही फंस जाता है। काफी प्रयास के बाद भी फंसा उसका औजार नहीं निकलता है तो वह बाहर आकर अपने सहयोगी के साथ पैदल ही निकलते हुए दिख रहा है।

प्रबंधक ने कहा कि एटीएम के पैसा निकासी द्वार में औजार घुसाने के दो कारण हो सकते हैं। एक वह पैसे को खींचकर निकालना चाह रहा होगा। दूसरा कोई भी कस्टमर आकर अपना एटीएम का पासवर्ड वगैरह डालता। पैसे नहीं निकलने पर यह सोच कर चला जाता कि मशीन में कुछ खराबी आ गई है। इस कारण पैसा नहीं निकल रहा है। बाद में साइबर अपराधी आकर वह पैसा निकाल लेते। हालांकि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।

एटीएम में नहीं है सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था

पीएनबी के एटीएम में सुरक्षाकर्मियों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बैंक अवधि समाप्त होने के बाद एटीएम भगवान भरोसे रहता है। अपराधी इस बात को अच्छी तरीके से जानते हैं इसलिए बैंक अवधि के पूर्व या बैंक बंद होने के बाद एटीएम से पैसे की निकासी या एटीएम से छेड़छाड़ करते हैं।

अपराधी यह भी जानते हैं कि पीएनबी की एटीएम में हर वक्त पैसा रहता है। दूसरे बैंक के भी ग्राहक जब कहीं भी एटीएम से पैसे नहीं मिलता है तो वह पीएनबी एटीएम से आकर पैसे निकासी करते हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन के समय जब ज्यादातर बैंकों के एटीएम खाली रहते थे। तब भी पीएनबी के एटीएम से ग्राहकों को पैसे आसानी से मिलते रहे। अपराधियों को इस बात की अच्छी तरीके से जानकारी होगी। कई बार हो चुकी एटीएम से छेड़छाड़

पीएनबी के निरसा सिनेमा मोड़ स्थित एटीएम से अगस्त 2020 में भी साइबर अपराधियों ने पैसे निकासी के लिए छेड़छाड़ की थी। इस वर्ष फरवरी व मार्च माह में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया। हालांकि अपराधी एटीएम से पैसे निकालने में नाकामयाब रहे। पिछले साल मार्च में साइबर क्राइम के माध्यम से एटीएम से दो लाख से अधिक की निकासी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी