बैंक आफ इंडिया की तेतुलमारी शाखा में चोरी का प्रयास

अपराधियों ने पांडेयडीह स्थित बैंक आफ इंडिया की तेतुलमारी शाखा को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:11 PM (IST)
बैंक आफ इंडिया की तेतुलमारी शाखा में चोरी का प्रयास
बैंक आफ इंडिया की तेतुलमारी शाखा में चोरी का प्रयास

संस, तेतुलमारी: अपराधियों ने पांडेयडीह स्थित बैंक आफ इंडिया की तेतुलमारी शाखा को निशाना बनाया। दीवार में लगे वेटीलेटर की जाली को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कागजात को तितर-बितर कर दिया। अलमीरा में लगे चार तालों को तोड़ दिया। शनिवार को शाखा खोलने पर कर्मियों को उक्त घटना की जानकारी हुई। कर्मियों ने शाखा प्रबंधक सहित स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना जायजा लिया। शाखा प्रबंधक की सूचना पर रिजनल शाखा के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। रिजनल के अधिकारियों ने बताया कि दीवार में लगे वेंटीलेटर की जाली को तोड़कर अपराधी अंदर घुसा और सीसीटीवी कैमरे को कागज से ढंक कर उसका केबल कई जगह पर क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधियों ने जरूरी कागजात को भी इधर-उधर फेंक दिया है। हालांकि रकम नहीं ले जा सका। घटना को लेकर शनिवार को बैंक में ग्राहकों के बीच लेन-देन बंद रहा, ग्राहक आए और जानकारी लेकर वापस चले गए। घटना की लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक धरनीधर सिंह ने स्थानीय पुलिस से की है।

------------

अपराधी वेंटीलेटर तोड़कर अंदर घुसे। अलमीरा में लगे चार ताले को भी तोड़ डाला लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है।

धरनीधर सिंह, शाखा प्रबंधक, बैंक आफ इंडिया, तेतुलमारी शाखा

---------------

बैंक प्रबंधक की ओर से लिखित शिकायत मिली है। छानबीन की जा रही है, अपराधी शीघ्र पुलिस के पकड़ में होगी।

--- मनीष कुमार, थानेदार, तेतुलमारी

chat bot
आपका साथी