HURL में वर्चस्व को लेकर सिंदरी में चली लाठी-गोली, बच्चा सिंह गुट के तीन समर्थक घायल

लाठी के प्रहार से वेद प्रकाश ओझा के तीन समर्थकों अंशु कुमार सोहन हेंब्रम और कन्हैया चौहान का सिर फट गया। घटना की सूचना पाते ही डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा और सिंदरी थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:44 AM (IST)
HURL में वर्चस्व को लेकर सिंदरी में चली लाठी-गोली, बच्चा सिंह गुट के तीन समर्थक घायल
हमले के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सिंदरी के डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा और अन्य।

सिंदरी, जेएनएन। सिंदरी के रोड़ाबांध नॉर्थ हास्टल स्थित जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के शाखा सचिव वेदप्रकाश ओझा के कार्यालय पर रविवार को दोपहर बाद उनके विरोधियों ने हमला बोल दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। कार्यालय के बाहर बैठे तीन जमसं समर्थकों के सिर पर लाठी, डंडा से वार कर जख्मी कर दिया। हमले में अंशु कुमार, सोहन हेंब्रम व कन्हैया चौहान के सिर फट गए। हमलावरों ने कई बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ भी की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना के बाद सिंदरी में दहशत

जमसं कार्यालय में अचानक हमले से कार्यकर्ताओं में दहशत है। जख्मियों ने बताया कि जनता मजदूर संघ के ही पूर्व नेता गौरव वक्ष उर्फ लकी सिंह, उनका साला अमर कुमार व लगभग दो दर्जन लोगों ने कार्यालय पर हमला बोल दिया। हमलावर वेद प्रकाश को खोज रहे थे। कह रहे थे कि उसे नहीं छोड़ेंगे। गौरव वक्ष सिंह मेंशन के समर्थक बताए जाते हैं। घटना के समय वेदप्रकाश धनबाद में थे। सूचना पाकर वे रोड़ाबांध पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। कार्यालय पहुंचे वेदप्रकाश ने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी कार्यालय में विरोधियों की ओर से फायरिंग की गई थी। इधर सूचना पाकर सिंंदरी के डीएसपी एके सिन्हा, थाना प्रभारी राज कपूर मौके पर पहुंचे और छानबीन की। जख्मियों व वेदप्रकाश से घटना व आपसी रंजिश के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।

दो हिरासत में

विमल सिंह व गुड्डू सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। क्षतिग्रस्त बाइक, कुर्सी को पुलिस थाना ले आई। पुलिस अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। जमसं समर्थकों ने अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सिंदरी थाना के पास नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई। हर बिंदू से मामले की छानबीन की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।  

- एके सिन्हा, डीएसपी, सिंदरी

chat bot
आपका साथी