बीसीसील में मारपीट को लेकर एसोसिएशन गंभीर, कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को देगा हस्ताक्षर किया आवेदन Dhanbad News

बीसीसीएल में मारपीट सहित अन्य घटनाओं को लेकर अफसर एसोसिएशन गंभीरता है। इसको लेकर एसोसिएशन कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को हस्ताक्षर आवेदन देगा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:27 PM (IST)
बीसीसील में मारपीट को लेकर एसोसिएशन गंभीर, कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को देगा हस्ताक्षर किया आवेदन Dhanbad News
बीसीसील में मारपीट को लेकर एसोसिएशन गंभीर, कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को देगा हस्ताक्षर किया आवेदन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीसीसीएल में मारपीट सहित अन्य घटनाओं को लेकर अफसर एसोसिएशन गंभीरता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधकों की ढुलमुल रवैया के कारण क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों को परेशानी हो रही है। मारपीट की घटना को लेकर कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को हस्ताक्षर आवेदन दिया जाएगा।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिकारियों के साथ लगातार हो रहे मारपीट की घटना को लेकर कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया चेयरमैन को हस्ताक्षर आवेदन दिया जाएगा। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल सीएमडी से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की जाएगी।

गौरतलब है कि भौरा सुदामडीह में ब्लास्टिंग अफसर एसके सिंह के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक कुंभ नाथ सिंह ने मारपीट की थी। इस घटना को अफसर एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया। बैठक में महासचिव भवानी बंदोपाध्याय, संयुक्त सचिव दिनेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, एक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी