एएसपी मनोज स्वर्गीयार को म‍िले उनके पुराने बार्डीगार्ड व चालक Dhanbad News

एएसपी मनोज स्वर्गीयार के धनबाद में पदभार ग्रहण करने के बाद फिर से उनके पुराने बार्डीगार्ड तथा चालक उनके पास लौट आए हैं। जबकि पांच माह पूर्व ही सिटी एसपी आर रामकुमार ने सभी डीएसपी के अंगरक्षक बदल दिए थे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:41 PM (IST)
एएसपी मनोज स्वर्गीयार को म‍िले उनके पुराने बार्डीगार्ड व चालक Dhanbad News
सिटी एसपी आर रामकुमार ने सभी डीएसपी के अंगरक्षक बदल दिए थे। (फाइल फोटो)

धनबाद, जेएनएन : एएसपी मनोज स्वर्गीयार के धनबाद में पदभार ग्रहण करने के बाद फिर से उनके पुराने बार्डीगार्ड तथा चालक उनके पास लौट आए हैं। जबकि पांच माह पूर्व ही सिटी एसपी आर रामकुमार ने सभी डीएसपी के अंगरक्षक बदल दिए थे।

उस वक्त भी यह दोनों चालक व बार्डीगार्ड अपनी मजबूत पैरवी की बदौलत से एएसपी के साथ रुक गए थे। पिछले चार वर्षो से हवलदार भोलेश पासवान तथा चालक चंदन कुमार सिंह ही विधि व्यवस्था डीएसपी के साथ रहे हैं, पूर्व डीएसपी मुकेश कुमार तथा उससे पूर्व भी यहीं अंगरक्षक चालक विधि व्यवस्था डीएसपी के साथ मौजूद रहते थे।

महत्वपूर्ण बात है कि पांच माह पूर्व सिटी एसपी के निर्देश पर जब सभी डीएसपी के चालक व बार्डीगार्ड बदले गए। उस वक्त दोनों को हटाया गया। इन दोनों के स्थान पर जगह पर जिन दो पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से

एएसपी के चालक तथा बार्डीगार्ड लिए भेजा गया।

उसे वापस पुलिस लाइन जाना पड़ा। तीन माह पूर्व एएसपी मनोज स्वर्गीयार जब आइपीएस का प्रशिक्षण लेने हैदरबाद चले गए। उस वक्त भी दोनों क्लोज नहीं हुए बल्कि एएसपी के हाउस गार्ड की तरह उनके घर की देखभाल करने के लिए रुक गए। हालांकि उस वक्त इन दोनों के कुछ कारणा में प्रभारी डीएसपी सरिता मुर्मू को पता चला था। जिसके बाद डीएसपी सरिता मुर्मू की रिपोर्ट पर दोनों को लाइन क्लोज कर दिया गया था। अब फिर जब एएसपी धनबाद लौट आए और विधि व्यवस्था डीएसपी का प्रभार ले लिया तो पुन: वही चालक व बार्डीगार्ड उन्हें मिल गया है।

chat bot
आपका साथी