एयर होस्टेस बनाने के नाम पर 21 लड़कियों से लाखों की ठगी, पैसा वापस मांगने पर फोटो वायरल करने की दी धमकी Dhanbad News

सभी लड़कियों को नौकरी के साक्षात्कार के लिए रांची हवाई अड्डे पर बुलाया था। इसके एवज में प्रत्येक से 15 हजार रुपए भी लिए। इन्हें साक्षात्कार के लिए लेटर भी भेज दिया। जब लड़कियां साक्षात्कार देने के लिए रांची हवाई अड्डा पहुंची तो उन्हें ठगी की जानकारी हुई।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:09 PM (IST)
एयर होस्टेस बनाने के नाम पर 21 लड़कियों से लाखों की ठगी, पैसा वापस मांगने पर फोटो वायरल करने की दी धमकी Dhanbad News
एयर होस्टेस बनाने के नाम पर धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से ठगी।

धनबाद, जेएनएन। एयर होस्टेस बनाने के नाम पर कोलाकाता के एक युवक ने धनबाद समेत बोकारो और रांची की लड़कियों से 6.30 लाख रुपए की ठगी की है। ठगी का शिकार बरटांड में रहने वाली पार्वती कुमारी किस्कू ने धनबाद थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत की है। पार्वती का आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पार्वती ने बताया कि वह कोलकाता के एक इंस्टीच्यूट में एयर होस्टेस की पढ़ाई करती है। इसी दौरान उसका परिचय आशीष मोदी नामक युवक से हुआ, जो अपने को एयर लाइन का अधिकारी बताया था। आशीष ने पार्वती समेत 21 युवितयो को एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने की बात कही। उसने कई प्रकार के दस्तावेज भी दिखाए। जिससे सभी को उसपर विश्वास हो गया। पहले रिजस्ट्रेशन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपए की वसूली की। इसके बाद अन्य कागजात बनाने के लिए पांच-पांच हजार रुपए लिए। बाद में लगातार उसकी ओर से पैसों की मांग की जाती रही है और युवतियां देती रही।

इस बीच आशीष मोदी ने कहा कि इन सभी का नौकरी के लिए साक्षात्कार रांची हवाई अड्डे पर लिया जाएगा। इस एवज में प्रत्येक युवतियों से 15-15 हजार रुपये लिए। कुल मिलाकर प्रत्येक लड़की से आशीष ने 30-30 हजार रुपये की वसूली की। इन्हें साक्षात्कार के लिए लेटर भी भेज दिया गया। जब लड़कियां साक्षात्कार देने के लिए रांची हवाई अड्डा पहुंची तो उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई। वहां एयरपोर्ट अधिकारियों ने ऐसे किसी भी साक्षात्कार के आयोजन से इंकार कर दिया। युवतियों ने जब आशीष मोदी से रुपये वापस मांगे तो उसने इन सभी की तस्वीरे पॉर्न साइट पर डालने की धमकी दी और गाली गलौज किया।

chat bot
आपका साथी