Indian Railways IRCTC: कोरोना से ट्रेनों पर ब्रेक, अब पूर्व रेलवे की यह दो मेमू रविवार से नहीं चलेंगी

आसनसोल से धनबाद समेत झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश की पैसेंजर ट्रेन चलती हैं। 6 मई से लोकल ट्रेनें बंद हैं। अब आसनसोल से चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने के कारण इस ओर की ट्रेनों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:52 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: कोरोना से ट्रेनों पर ब्रेक, अब पूर्व रेलवे की यह दो मेमू रविवार से नहीं चलेंगी
पूर्व रेलवे की दो मेमू रद ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। इस रविवार से धनबाद के पड़ोस में आसनसोल से लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। रेलवे ने आसनसोल-बर्द्धमान और अंडाल से सैंथिया के बीच चलने वाली सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 9 मई से अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार  की सिफारिश पर 6 मई से ही पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया था। ज्यादातर ट्रेनों के बंद होने के बाद भी आसनसोल-बर्द्धमान और अंडाल सैंथिया के बीच कुछ मेमू पैसेंजर ट्रेन चल रही हैं। अब रविवार से इन ट्रेनों के भी पहिए थम जाएंगे।

 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पश्चिम बंगाल बुरी तरह प्रभावित है। इसकी रोकथाम के लिए ही राज्य सरकार ने लोकल ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि पश्चिम बंगाल पहुंचने और वहां से खुलने वाली तमाम लंबी दूरी की ट्रेनें पहले की तरह ही चलती रहेंगी। पश्चिम बंगाल जानेवाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर  नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। 

दूसरी ओर,  आसनसोल से धनबाद समेत झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की पैसेंजर ट्रेन चलती हैं। 6 मई से पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेनों के बंद होने का असर इन ट्रेनों पर नहीं हुआ है। पर अब आसनसोल से चलने वाली ट्रेनों के रद्द होने के कारण इस ओर की ट्रेनों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि रेलवे ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि आसनसोल से झारखंड- बिहार की ट्रेनें रद्द होंगी या पहले की तरह चलती रहेंगी।

chat bot
आपका साथी