बारिश के बाद ईस्ट बसुरिया की सड़कों पर चलना हो जाता मुश्किल

संस निचितपुर झमाझम बारिश के कारण ईस्ट बसुरिया इंदिरा चौंक से रेंगुनी मल्लाह चौक की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:21 PM (IST)
बारिश के बाद ईस्ट बसुरिया की सड़कों पर चलना हो जाता मुश्किल
बारिश के बाद ईस्ट बसुरिया की सड़कों पर चलना हो जाता मुश्किल

संस, निचितपुर: झमाझम बारिश के कारण ईस्ट बसुरिया इंदिरा चौंक से रेंगुनी मल्लाह चौक की सड़क व रेंगुनी मल्लाह चौंक से कोल डंप कॉलोनी जानेवाली सड़क तथा इंदिरा चौक से गोंदुडीह जानेवाली सड़क की स्थिति दयनीय हो जाती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरने के बाद लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर इतनी कीचड़ हो गई है कि राहगीरों को इस होकर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे परेशानी पैदल चलनेवाले राहगीरों को होता है। सड़क में फिसलन के कारण राहगीर को बहुत ही संभल कर चलना पड़ रहा है। चलने में अगर जरा सा भी असावधानी हुई तो वह फिसल कर गिर सकता है। यह सड़क मार्ग आस पास के कॉलोनियों, मोहल्लों व गांवों का मुख्य मार्ग है, इसलिए इस सड़क में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला नहीं होने के कारण कीचड़ हो गया है। सड़क में फिसलन के कारण गिरने का डर बना रहता है। जब-जब बारिश होती है, तब तब इन सड़कों का हाल बेहाल हो जाता है। सड़क में बहुत कीचड़ हो जाता है। नाला नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी जम जाता है और जो फिर कीचड़ का रूप धारण कर लेता है।

chat bot
आपका साथी