व्यवसाय में मुनाफा देने की बात कह 5.50 की लाख ठगनेवाला गया जेल

संस भौंरा भौंरा ओपी पुलिस ने शनिवार को सोना-चांदी के व्यवसाय में बराबर का मुनाफा कमाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:15 PM (IST)
व्यवसाय में मुनाफा देने की बात कह 5.50 की लाख ठगनेवाला गया जेल
व्यवसाय में मुनाफा देने की बात कह 5.50 की लाख ठगनेवाला गया जेल

संस, भौंरा : भौंरा ओपी पुलिस ने शनिवार को सोना-चांदी के व्यवसाय में बराबर का मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर 5.50 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में मुकुंदा निवासी संजय कुमार रवानी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को संजय को जेल भेज दिया। भौंरा ओपी में भुक्तभोगी जहाजटांड़ निवासी ईंट व्यवसायी दिनेश कुमार मुर्मू के बयान पर संजय के खिलाफ ठगी व एससीएसटी के तहत मार्च 21 में मामला दर्ज हुआ था। उसी समय से आरोपित फरार चल रहा था। पीड़ित दिनेश पुलिस से कहा कि एक दिन संजय मुझसे मिलने मेरे घर जहाजटांड़ बस्ती आया। कहा कि वह सोना-चांदी का व्यवसाय करता है। अगर इसमें पैसा लगाओगे तो बराबर का मुनाफा कमाएगा। उसके झांसे में आकर अपने एसबीआइ झरिया शाखा का 11 चेक के माध्यम से संजय को 5.50 लाख रुपये का भुगतान किया। तय समय के बाद जब रुपये वापस मांगा तो उसने 2.25 लाख का तीन चेक भुगतान के लिए दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसकी सूचना संजय को दी। संजय ने कहा कि कि घबराने की जरूरत नहीं है। तुम्हारा 2.25 लाख नकद जल्द भुगतान कर देंगे। संजय के घर जब पहुंचा तो वह कहा कि ठगी करना मेरा पेशा है। मुझे धक्का मार कर घर से बाहर कर दिया। धमकी दी कि दुबारा पैसे मांगने आया तो हत्या कर शव फेंकवा देंगे। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

---

5.50 लाख ठगी के आरोप में मुकुंदा से आरोपी संजय रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आगे की छानबीन जारी है।

- हिमांशु कुमार, भौंरा ओपी प्रभारी।

chat bot
आपका साथी