Job In Coal India: दसवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा होल्डरों के लिए भारत सरकार की नाैकरी का सुनहरा माैका

Job In Coal India वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड (WCL) में अप्रेंटिस आइआइटी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले युवाओं से लेकर डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों पर नियुक्ति होगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:39 AM (IST)
Job In Coal India: दसवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा होल्डरों के लिए भारत सरकार की नाैकरी का सुनहरा माैका
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद।  कोल इंडिया में 588 मैनेजमेंट ट्रैनी पद पर वैकेंसी निकाली गई है। यहां केवल अधिकारियों को ही मौका मिलेगा। जबकि कोल इंडिया की इकाई डब्ल्यूसीएल में इस बार लंबे समय बाद अप्रेंटिस व डिप्लोमा पास युवकों को सीधे नियोजन का मौका दिया गया है। कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया बोर्ड के साथ साथ डब्ल्यूसीएल बोर्ड ने भी इसकी अनुमति दे दी है। अनुमति मिलते ही प्रबंधन कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस आइआइटी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले युवाओं से लेकर डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के लिए दसवीं कक्षा के बाद एनसीवीटी या एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान वैकेंसी से संबंधित ट्रेड में आवेदन कर सकते है। माइनिंग या माइन सर्वे में फुल टाइम डिप्लोमा जरूरी है। बीई व बीटे में डिग्री होना चाहिए। कोल इंडिया ने कहा है कि अप्रेटिंस पोर्टल में ब्यौरा रजिस्टर होना जरूरी है।

इन पदों पर ली जाएगी वैकेंसी टेक्नीशियन अप्रेटिंस- 215 अप्रेटिंस पद- 956 ग्रेजुएट अप्रेटिंस पद-101

कोल इंडिया में छह हजार कर्मचारियों को मिला प्रमोशन

कोल इंडिया में अगस्त व सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक करीब छह हजार जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। करीब दस से पंद्रह साल से प्रमोशन का मामला लटका हुआ था। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने अधिकारियों के क्रेरियर ग्रोथ को लेकर चिंता जाहिर की। बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में इस मामले में फैसला लेते हुए अधिकारियों को प्रमोशन देना का काम किया है। सबसे अधिक प्रमोशन नीचले स्तर के अधिकारियों को दिया गया है। इसकी संख्या 3493 है। ई ग्रेड थ्री से ई फोर में 1937 तो सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक पर प्रमोशन दी गई है। इससे पहले महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया। कोल इंडिया में करीब 19 हजार अधिकारियों की संख्या है।

chat bot
आपका साथी