सोलर लाइट के लिए विभाग में तेजी से आ रहे आवेदन

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की सोलर लाइट लगाने की योजना के लिए विभाग में तेजी से आवेदन आने लगे हैं। लोग अपने-अपने घरों की छतों पर सोलर लाइट लगाने के लिए आवेदन दे रहे है। ऊर्जा विभाग छत पर सोलर लाइट लगाने के लिए 50 फीसद सब्सिडी भी दे रहा है। इससे पैदा होने वाली बिजली को आप इस्तेमाल कर सकते हैं और बची हुई बिजली को विभाग को बेच भी सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:10 AM (IST)
सोलर लाइट के लिए विभाग में तेजी से आ रहे आवेदन
सोलर लाइट के लिए विभाग में तेजी से आ रहे आवेदन

जासं, धनबाद : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की सोलर लाइट लगाने की योजना के लिए विभाग में तेजी से आवेदन आने लगे हैं। लोग अपने-अपने घरों की छतों पर सोलर लाइट लगाने के लिए आवेदन दे रहे है। ऊर्जा विभाग छत पर सोलर लाइट लगाने के लिए 50 फीसद सब्सिडी भी दे रहा है। इससे पैदा होने वाली बिजली को आप इस्तेमाल कर सकते हैं और बची हुई बिजली को विभाग को बेच भी सकते हैं। पांच रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली विभाग आपसे खरीदेगा। इस पैसे को विभाग आपके बिजली बिल में एडजस्ट कर देगा। सोलर लाइट लगाने की जिम्मेवारी मुख्यालय ने झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी को दी है। किसानों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

सोलर लाइट लगाने वाले किसानों को विभाग 90 फीसद सब्सिडी देगा। प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना के तहत किसानों को इतनी सब्सिडी दी जा रही है। आवेदन आप कुसुम योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। वहीं आम आदमी अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। 36 हजार में लगेगा एक किलोवाट का प्लांट

कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि एक किलोवाट का प्लांट 36 हजार रुपये में लगेगा। हालांकि इसकी कीमत 72 हजार रुपये है मगर सब्सिडी के चलते यह 36 हजार रुपये में हो जाएगा। एक किलोवाट के सोलर लाइट से हर दिन चार से 16 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकेगी। यह एक घर के लिए पर्याप्त है। दस बजे से दोपहर के तीन बजे तक पर्याप्त धुप इसके लिए उपयुक्त है। शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अभी तक सौ लोगों ने अपने छत पर इस लाइट को लगा लिया है, अभी भी तेजी से आवेदन आ रहे है। आवेदन देने के बाद इसकी प्रक्रिया पूरी कर लाइट लगा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी