निरसा, कुमारधुबी, मैथन व पाथरकुआं में पहले दिन 373 युवाओं को दिया गया टीका का पहला डोज

जाटी निरसा/कालूबथान निरसा विधानसभा में चार स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों शुक्रवार से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:26 PM (IST)
निरसा, कुमारधुबी, मैथन व पाथरकुआं में पहले दिन 373 युवाओं को दिया गया टीका का पहला डोज
निरसा, कुमारधुबी, मैथन व पाथरकुआं में पहले दिन 373 युवाओं को दिया गया टीका का पहला डोज

जाटी, निरसा/कालूबथान : निरसा विधानसभा में चार स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों शुक्रवार से टीकाकरण आरंभ हुआ। सुबह-सुबह युवाओं की टोली टीकाकरण केंद्र पहुंच पड़ी। कुछ देर के लिए टीकाकरण केंद्र में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, बाद में जब उन लोगों को बताया गया कि स्लॉट में जिनका नाम दर्ज है और जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है उन्हें ही टीकाकरण दिया जाएगा। उसके बाद भीड़ खत्म हो गई और आसानी से युवाओं ने टीका लिया। जानकारी देते हुए निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित गौतम ने बताया कि निरसा विधानसभा में चार स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीका देने के लिए टीका केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों पर सौ-सौ टीका के लिए स्लॉट बुकिग की गई थी। निरसा पार्षद मध्य विद्यालय में 90 लोगों ने टीकाकरण करवाया। कुमारधुबी हाई स्कूल में 98 लोगों का टीकाकरण किया गया। कलियासोल के पाथरकुआं पंचायत भवन में 89 और मैथन डिनोबिली स्कूल में 96 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया। उन्होंने बताया कि मैथन डिनोबिली स्कूल में चार टीका, पाथरकुआं पंचायत भवन में एक टीका और कुमारधुबी हाई स्कूल में दो टीका बर्बाद हुआ। पाथरकुआं में पंजीयन करवाए पांच लोग आए हुए थे। उन्हें काफी समझाया कि पांच लोगों के चलते एक फाइल टीका की शीशी खोलने पर दूसरे पांच लोगों को लगने वाला टीका व्यर्थ चला जाएगा। युवकों ने मामले को समझा और उन्होंने दूसरे दिन पंजीयन कराने की बात कह समझदारी दिखाई। उन्होंने कहा कि निरसा बीआरसीसी भवन में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को दूसरा डोज व पहला डोज का टीका दिया जा रहा है। वहां पर 194 लोगों का ही टीकाकरण हुआ, लेकिन बेवजह लोग भीड़ लगा देते हैं और वह हंगामा करते हैं। सभी को पता है कि सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीकाकरण का काम होगा। उसके बावजूद सभी लोग सबसे पहले मेरा टीका लग जाए के प्रयास में लगे रहते हैं। इस कारण अफरातफरी का माहौल हो जाता है। बाद में बीआरसीसी भवन में पुलिस की मदद ली गई। उसके बाद सामान्य रूप से टीकाकरण संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी