आइआइटी छात्रों की समस्या हल करेगा एंड्रॉइड एप्लिकेशन

आइआइटी आइएसएम के छात्रों को अब अपनी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराने के लिए बहुत अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अब इसका विकल्प तैयार किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इसका विकल्प तैयार करने की जिम्मेवारी भी छात्रों को ही दी गई है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:49 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:49 AM (IST)
आइआइटी छात्रों की समस्या हल करेगा एंड्रॉइड एप्लिकेशन
सबसे बड़ी बात है कि इसका विकल्प तैयार करने की जिम्मेवारी भी छात्रों को ही दी गई है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्रों को अब अपनी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराने के लिए बहुत अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अब इसका विकल्प तैयार किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इसका विकल्प तैयार करने की जिम्मेवारी भी छात्रों को ही दी गई है। वर्तमान में छात्रावास की समस्या हो या फिर परीक्षा या फीस को लेकर कोई समस्या होती है। इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की समस्याओं के लिए छात्रों को या तो ई-मेल करना पड़ता है या फिर लिखित रूप में देना पड़ता है। लेकिन अब इन सब चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन के साथ आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्र उज्ज्वल अग्रवाल की कंपनी साइबर लैब्स और कोडिकली के सहयोग से एक इनहाउस ऐप तैयार किया जाएगा। इसके लिए हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। ऐप बनाने के लिए आइआइटी आइएसएम के छात्रों के लिए यह एक अवसर है जहां उन्हें एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन विकसित करने के लिए अपने तकनीकी कौशल का उपयोग करने का मौका मिलेगा। इस ऐप से दैनिक आधार पर छात्रों के साथ-साथ संस्थान के अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगा। केवल इतना ही नहीं इस ऐप पर छात्र संस्थान को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो वहा भी दे सकेंगे। इस हैकेथॉन में नगर पुरस्कार जीतने का मौका भी छात्रों को मिलेगा। हैकेथॉन में कुल नगद पुरस्कार 40,000 रूपये रखा गया है। प्रतियोगता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी