अनंत चतुर्दशी की धूमधाम से हुई पूजा

संस मुगमा मुगमा क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी की पूजा पूरे धूमधाम से मनाई गई। अनंत चतुर्दशी में भगव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:28 PM (IST)
अनंत चतुर्दशी की धूमधाम से हुई पूजा
अनंत चतुर्दशी की धूमधाम से हुई पूजा

संस, मुगमा : मुगमा क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी की पूजा पूरे धूमधाम से मनाई गई। अनंत चतुर्दशी में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की गई। पंडित सुधीर ने बताया कि जब भूलोक पर पाप चरम सीमा पर पहुंच चुका था। उसी समय समुद्र मंथन किया गया। उसमें भगवान विष्णु अनंत भगवान का रूप लेकर निकले। उन्होंने कहा कि भगवान अनंत की पूजा अर्चना करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है। भक्तों को मनचाहा फल की प्राप्ति होती है। भक्तों ने पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने को लेकर भगवान विष्णु की अराधना की।

श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह का वर्णन सुन भक्त गदगद

संस, थापरनगर : श्री भगवत कथा सेवा समिति द्वारा निरसा स्थित श्री राधा गोविद मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के रविवार को छठे दिन कथावाचक सनत गोपाल जी ने श्री कृष्ण व बृज की गोपियों के बीच होनेवाले महारास एवं श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का सुंदर वर्णन किया। उक्त अवसर पर आकर्षक झाकियां भी सजाई गई। इसका कथा श्रवण करने में आए हुए श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया। फूलों की होली खेली गई। मौके पर भागीरथ लाहा, पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, मन्नू तिवारी, मधुरेन्द्र गोस्वामी, रोशन भालोटिया, गंगाराम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, रघुवीर खेड़िया, चिन्मय घोष, नोरंग खरकिया, ललित गोयल, तडिग चंद्र, माधव प्रसाद खरकिया,संजीव भगत, राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल उपस्थित थे।

-----------------

करम पर्व का आयोजन

संस, निचितपुर: निचितपुर, बड़की बौआ, छोटकी बौआ, मोहलीडीह, सतीटांड़, सोरीटांड़, काड़ामारा, बांसमुड़ी, धारजोरी, पटामहुल, ईस्ट बसुरिया आदि झ्लाके में श्रद्धापूर्वक करम पर्व मनाई गई। युवतियों व महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और करम गीत पर नृत्य किया। जावा को तालाब व जोड़िया में विसर्जित कर दी गई।

chat bot
आपका साथी