Indian Railways IRCTC: अब ऐसे ही चलती रहेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें, विस्तारित ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू

रेलवे ने जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर आनंदविहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। भुवनेश्वर आनंदविहार स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:21 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:21 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: अब ऐसे ही चलती रहेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें, विस्तारित ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू
स्पेशल ट्रेनों का बार-बार विस्तार कर परिचालन जारी रखा गया है ( फाइल फोटो)।

धनबाद/ मधुपुर, जेएनएन। होली से पहले या उसके बाद यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। हावड़ा-धनबाद-गया और हावड़ा-पटना-दिल्ली लाइन की सभी ट्रेनों के फेरे एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अब ट्रेनें चलती रहेंगी। स्पेशल बनाकर चलाई गई ट्रेनों का परिचालन ऐसे ही विस्तार देकर जारी रहेगा। ऐसे में अब होली के दाैरान सफर का प्लान बना रहे रेल यात्री बेफिक्र होकर टिकट बुकिंग करा सकते हैं।

आज से शुरू हो गई बुकिंग

रेलवे ने जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर आनंदविहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। भुवनेश्वर आनंदविहार स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है। अन्य ट्रेनों में बढ़े हुए फेरों वाले दिनों के लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से शुरू होगी। सुबह आठ बजे काउंटर बुकिंग और ई टिकट साथ साथ ही बुक होंगे।

किसी भी तरह की रियायत लागू नहीं

इन ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत लागू नहीं होगी। दिव्यांग और मेडिकल सर्टिफिकेट पर मिलने वाली किराए में छूट पर भी रोक रहेगी। दूसरी ट्रेनों की तुलना में किराया भी अधिक चुकाना होगा।

     धनबाद-गया लाइन की इन ट्रेनों को मिला विस्तार

02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस  29  जनवरी से 26 मार्च तक 02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस तीन फरवरी से 31 मार्च तक 02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस दो फरवरी से 21 मार्च तक 02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस चार फरवरी से दो अप्रैल 02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 30 जनवरी से 30 मार्च तक 02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस एक फरवरी से एक अप्रैल तक 03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक 03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दो फरवरी से दो अप्रैल तक

समय-सारणी, मार्ग, चलने के निर्धारित दिन में कोई परिवर्तन नहीं

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने जानकारी दी है कि त्योहारी स्पेशल ट्रेनों की यात्रा, अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गई है। ट्रेनों का परिचालन पहले के समय-सारणी, मार्ग, चलने के निर्धारित दिन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन पूजा स्पेशल के नाम पर शुरू किया था।

किन ट्रेनों का परिचालन : जिन ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया गया। उसमें 02253 यशवंतपुर-भागलपुर त्योहारी स्पेशल को 27 मार्च तक पहले दिन की तरह बढ़ाया गया। इसके अलावा 02254 भागलपुर-यशवंतपुर त्योहारी स्पेशल को 31 मार्च तक, 08449 पुरी-पटना त्योहारी स्पेशल को 29 मार्च तक , 08450 पटना-पुरी त्योहारी स्पेशल को 31 मार्च तक, 08419 पुरी-जयनगर त्योहारी स्पेशल को 25 मार्च तक और 08420 जयनगर-पुरी त्योहारी स्पेशल को 27 मार्च तक बढ़ाया गया है।

chat bot
आपका साथी