सौर ऊर्जा से रोशन होंगे डीवीसी के कार्यालय

डीवीसी प्रबंधन ने थर्मल और हाइडल से बिजली बनाने के साथ ही अब सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी पांव पसार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:02 AM (IST)
सौर ऊर्जा से रोशन होंगे डीवीसी के कार्यालय
सौर ऊर्जा से रोशन होंगे डीवीसी के कार्यालय

संवाद सहयोगी, मैथन : डीवीसी प्रबंधन ने थर्मल और हाइडल से बिजली बनाने के साथ ही अब सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत डीवीसी के तमाम परियोजना में पहले चरण में चार मेगा वाट का रूफ टाप सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इससे डीवीसी अभी अपने कार्यालयों में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली का उपयोग करेगा। बाद में चलकर बड़े स्तर पर सौर उर्जा का प्लांट बैठाकर कामर्शियल उपयोग के क्षेत्र में कदम बढ़ाएगा। डीवीसी के रिन्यूएबल एनर्जी विभाग के वरीय प्रमंडलीय अभियंता राजीव ने बताया कि डीवीसी प्रबंधन सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते हुए पहले चरण में मैथन, कोडरमा, दुर्गापुर, रघुनाथपुर समेत मेजिया परियोजना में रूफ सोलर प्लांट लगा रहा है। यह डीवीसी के भवनों के ऊपर पर लगाया जाएगा जिससे चार मेगावाट का उत्पादन क्षमता होगा। मैथन प्रशासनिक भवन व कल्याणेश्वरी सब स्टेशन में 105 किलो वाट का सौर ऊर्जा का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि रूफ टाप सोलर प्लांट लगने के बाद डीवीसी जल्द ही मैथन, पंचेत, तिलैया व कोनार डैम पर भी सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू करेगा। इसके लिए भी डीवीसी टेंडर करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कोयला व पानी से बिजली उत्पादन के साथ-साथ डीवीसी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपना दबदबा कायम करना चाहता है, ताकि आने वाले दिन में ऊर्जा उत्पादन में और तेजी लाई जा सके। लगातार बिजली संकट को देखते हुए डीवीसी का यह कदम आमलोगों के लिए भी राहत देनेवाला है।

chat bot
आपका साथी