आजसू कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस

जाटी तेतुलमारी-सिजुआ- राजगंज कतरास के पड़ोसी इलाके में आजसू के स्थापना दिवस को संकल्प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:00 PM (IST)
आजसू कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस
आजसू कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस

जाटी, तेतुलमारी-सिजुआ- राजगंज : कतरास के पड़ोसी इलाके में आजसू के स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। नगरीकला हीरक पथ के बगल स्थित हेल्दी लाइफ केयर अस्पताल में आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो के नेतृत्व में निश्शुल्क रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आजसू के कार्यकर्ता व समर्थकों ने रक्तदान किया। दो सौ ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें निश्शुल्क दवा दी गई। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। आजसू के पप्पू सिंह, गुलाम असलम, जीतू पासवान, राहुल गुप्ता, सीमा सिंह, मीना सिंह, प्रधान संतोष महतो, मनोज महतो, बीरेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, मो. रिजवान सहित अन्य शामिल थे।

सिजुआ: आजसू के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। सांसद प्रतिनिधि सौरभ कुमार महतो उर्फ गोलू, दीपक महतो, महेश, मनीष, दीपू कुमार आदि मौजूद थे।

राजगंज: राजगंज स्थित आजसू कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो व पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया। करीब 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। केंद्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया, रेखा देवी, नरेश महतो, योगेश महतो, भरत महतो, प्रमोद सिंह, महेंद्र महतो, अजय महतो, हुबलाल महतो, राजेंद्र मणि, ब्रजेश ठाकुर, अनिल कुमार निषाद, मनोज कुमार महतो, अनंत मुंशी आदि मौजूद थे।

नावागढ़: नावागढ़ स्थित लोक धर्मशाला में आजसू का स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी एवं सांसद प्रतिनिधि मनीष सिंह मौजूद थे। पौधरोपण, रक्तदान, लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक तंगी से निजात के लिए विस्थापित एवं स्थानीय निवासियों को रोजगार एवं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की समुचित हक और अधिकार सरकार से दिलाने का संकल्प लिया। प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी, आशीष तिवारी, गौतम गोप, विजय दसौंधी, राकेश गयाली, राजेश उरांव, राजीव सिंह, ललन तिवारी, पिटू चौहान, विजय चौहान, जितन नापित, विक्रम सोनार, संदीप सिंह, मनीष कुमार, राज सिंह, मुकेश महतो, बिट्टू सोनार, उमेश पांडेय, जनार्दन गोप, शेख संटू, कुंदन रजक, हेमंत ग्याली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी