कार्यकर्ता की पिटाई पर आजसू ने की कार्रवाई की मांग

संस तेतुलमारी झामुमो विधायक के पुत्र व जिला सचिव आजसू पार्टी के बढ़ते जनाधार को देख बौखला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:00 PM (IST)
कार्यकर्ता की पिटाई पर आजसू ने की कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ता की पिटाई पर आजसू ने की कार्रवाई की मांग

संस, तेतुलमारी: झामुमो विधायक के पुत्र व जिला सचिव आजसू पार्टी के बढ़ते जनाधार को देख बौखला गए हैं। कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना निदनीय है। इसे पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बातें गुरुवार को तेतुलमारी के शक्ति चौक के समीप मलिया बगान में सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने कही। उन्होंने कहा कि अगर जमीनी विवाद था तो मामला बैठक कर सलटाया जा सकता था।विधायक के पुत्र परितोष महतो एवं जिला सचिव पवन महतो व अंगद महतो ने आजसू कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। प्रशासन उक्त जमीन पर शीघ्र निषेधाज्ञा लागू कर घटना की निष्पक्ष जांच करे। ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी समर्थक आंदोलन करने को विवश होंगे। भुक्तभोगी रैयत सह पार्टी समर्थक रमेश महतो ने कहा कि मेरे साथ ऐसी कई बार घटना घट चुकी है। जमीनी विवाद को लेकर वे तरह-तरह की धमकी भी देते हैं। उन्होंने जमीन की मापी प्रशासन की देखरेख में कराने की मांग की है। कहा कि जमीन मापी कर बांट दिया जाए, तभी समस्या का समाधान हो सकता है। वार्ता में वीरेंद्र सिंह, दिलीप महतो, जगरनाथ महतो, देवनारायण महतो, सुरेश रवानी, मो. रिजवान, बबलू महतो, बलराम महतो, मोतीलाल महतो, गिरधारी महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी