10 को चलेगी अजमेर-हावड़ा स्पेशल, 11 को वापसी

राजस्थान से लौटने वाले प्रवासियों के लिए 10 मई को अजमेर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में हावड़ा से अजमेर के लिए 11 मई की शाम को इस ट्रेन को चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:12 PM (IST)
10 को चलेगी अजमेर-हावड़ा स्पेशल, 11 को वापसी
10 को चलेगी अजमेर-हावड़ा स्पेशल, 11 को वापसी

जागरण संवाददाता, धनबाद : राजस्थान से लौटने वाले प्रवासियों के लिए 10 मई को अजमेर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में हावड़ा से अजमेर के लिए 11 मई की शाम को इस ट्रेन को चलाया जाएगा। अजमेर से चलने वाली अजमेर-सियालदह और मदार-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेन को मंजूरी मिली है। घोषणा के साथ ही अजमेर से टिकटों की बुकिग भी शुरू हो चुकी है। स्लीपर में आरएसी हो चुका है। सेकेंड सीटिग और थर्ड एसी में अभी भी सीटें खाली हैं।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पीडीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व ब‌र्द्धमान

----

02983 अजमेर-हावड़ा स्पेशल

अजमेर - सुबह 9:20

धनबाद - सुबह 8:40

हावड़ा - दोपहर 1:05

02984 हावड़ा-अजमेर स्पेशल

हावड़ा - शाम 5:10

धनबाद - रात 9:05

अजमेर - रात 9:40

----

अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन में 12 से टिकटों की बुकिग

धनबाद : 19 मई को चलने वाली अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिग 12 मई से शुरू होगी। कोलकाता से 22 मई को चलने वाली ट्रेन में शनिवार से टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। गुजरात से लौटने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देख रेलवे ने इस ट्रेन का फेरा बढ़ाया है। पहले पांच मई तक चलाने की घोषणा हुई थी। फिर 12 मई तक फेरा बढ़ाया गया। अब 19 मई तक ट्रेन चलेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो फेरे में और बढ़ोतरी की जा सकती है। धनबाद से चंद्रपुरा, फुसरो, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, चोपन और सिगरौली होकर गुजरात जानेवाली यह एकलौती ट्रेन है।

chat bot
आपका साथी