एग्यारकुंड बीडीओ-सीओ ने आनस्पाट दी पेंशन की स्वीकृति

संवाद सहयोगी चिरकुंडा विधवा पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही चिरकुंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:37 PM (IST)
एग्यारकुंड बीडीओ-सीओ ने आनस्पाट दी पेंशन की स्वीकृति
एग्यारकुंड बीडीओ-सीओ ने आनस्पाट दी पेंशन की स्वीकृति

संवाद सहयोगी, चिरकुंडा : विधवा पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की कई महिलाओं से संबंधित खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार के अंक में दैनिक जागरण में नसीब से लड़कर सिस्टम से हार गईं महिलाएं खबर प्रकाशित हुई थी। खबर छपने के बाद वरीय प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए निरसा बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार राय व एग्यारकुंड प्रखंड की अंचलाधिकारी अमृता कुमारी को आनस्पाट जाकर लाभुक महिलाओं की जांच कर अविलंब विधवा पेंशन की स्वीकृति देने का जिला से निर्देश दिया गया। इसके बाद बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, सीआइ सहित अन्य अंचल कर्मियों ने चिरकुंडा स्लम एरिया मुंडा धौड़ा की आदिवासी महिला नंदी मुंडाइन व झोपड़ पट्टी की मंजू देवी, रूपा देवी व मुनिया देवी से मिलकर भौतिक सत्यापन किया।

चारों महिलाओं का पेंशन फार्म आनस्पाट भरवाया गया और तत्काल स्वीकृति प्रदान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की गई। वार्ड पार्षद भारती से भी कहा गया कि अन्य वंचित विधवा व वृद्धा महिलाएं जिन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिल रही है, उनका भी फार्म भरवाएं। फार्म भरवाकर नगर परिषद कार्यालय के माध्यम से अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल तीन के तहत सरकारी जमीन उपलब्ध करने के लिए सीओ को विभागीय पत्र दिया। मौके पर अमर कुमार, चिन्मय बनर्जी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी