BCCL: बंद खदानों को चलाने पर जीएम से वार्ता में बनी सहमति Dhanbad News

बीसीसीएल के ईजे एरिया क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को जीएम व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि के बीच बंद खदानों को चालू करने सहित चार सूत्री मांगों पर वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रुप से आउटसोर्सिंग फोर ई पैच के उत्पादन में आई कमी के सवाल पर चर्चा हुई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:53 PM (IST)
BCCL: बंद खदानों को चलाने पर जीएम से वार्ता में बनी सहमति Dhanbad News
बंद खदानों को चालू करने सहित चार सूत्री मांगों पर वार्ता हुई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

झरिया, जेएनएन : बीसीसीएल के ईजे एरिया क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को जीएम व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि के बीच बंद खदानों को चालू करने सहित चार सूत्री मांगों पर वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रुप से आउटसोर्सिंग फोर ई पैच के उत्पादन में आई कमी के सवाल पर चर्चा हुई। जीएम एस एस दास ने कहा कि पैच के ऊपर तल्ला से अभी तक कोयला निकाला जा रहा था। अब पैच के निचले भाग से कोयला निकालने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही उत्पादन बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र की बंद खदानों को चालू करने के मामले में जीएम ने कहा कि खदानों को चालू कराने के लिए प्रयासरत हैं। भौंरा क्षेत्र की छह खदानों को चालू करने के लिए कोयला भवन मुख्यालय में प्रपोजल भेजा गया है। सर्वप्रथम अमलाबाद कोलियरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से चालू किया जाएगा। जीएम ने कहा कि फोर ई पैच के डिपो से कोयला चोरी रोकने के लिए जल्द से जल्द सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा कोयला मजदूरों की घर मरम्मत, बिजली, पेयजल आदि समस्या पर सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई। वार्ता में जीएम के अलावा कई कोल अधिकारी, यूनियन के महामंत्री रंजीत यादव, प्रदीप कुमार, उमेश पासवान, विनय बारी, सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित थे।  बंद खदानों को चालू करने के मामले में जीएम ने कहा कि भौंरा क्षेत्र की छह खदानों को चालू करने के लिए कोयला भवन मुख्यालय में प्रपोजल भेजा गया है। अमलाबाद कोलियरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से चालू किया जाएगा। जीएम ने कहा कि फोर ई पैच के डिपो से कोयला चोरी रोकने के लिए जल्द से जल्द सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा कोयला मजदूरों की घर मरम्मत, बिजली, पेयजल आदि समस्या पर सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई। वार्ता में जीएम के अलावा कई कोल अधिकारी, यूनियन के महामंत्री रंजीत यादव, प्रदीप कुमार, उमेश पासवान, विनय बारी, सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी