बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के 15 विस्थापितों को नियोजन देने पर सहमति

संवाद सहयोगी गलफरबाड़ी ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के विस्थापि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:00 PM (IST)
बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के 15 विस्थापितों को नियोजन देने पर सहमति
बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के 15 विस्थापितों को नियोजन देने पर सहमति

संवाद सहयोगी, गलफरबाड़ी : ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत बैजना कोलियरी के खुशरी पैच के विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय में ईसीएल प्रबंधन व विस्थापितों की तीन घंटे तक बैठक चली। ईसीएल प्रबंधन ने खुशरी पैच के 15 विस्थापितों के नियोजन पर सहमति दी। सांसद पीएन सिंह ने प्रबंधन को 15 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर विस्थापितों को नियोजन देने की बात कही। वर्ष 2006 में ईसीएल प्रबंधन ने बैजना कोलियरी के खुशरी पैच में आउटसोर्सिंग के तहत उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया था। वर्ष 2006 में ही छह विस्थापितों के साथ इकरारनामा और दो विस्थापितों को नौकरी के लिए स्वीकृति भी दी गई थी। आउटसोर्सिंग का कार्य बंद हो जाने के कारण विस्थापितों को नियोजन नहीं मिला। इस बीच जनवरी 2021 में में आउटसोर्सिंग के तहत उत्पादन प्रारंभ किया गया। भाजपा नेता मन्नु तिवारी,मुन्ना सिंह,मधुरेंद्र गोस्वामी, मुखिया साधन रवानी समेत रविद्र नाथ धीवर ने नौ जून से विस्थापितों को नियोजन देने की मांग के लेकर कार्य बंद करा दिया। सांसद पीएन सिंह ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर विस्थापितों के नियोजन मिलने तक कार्य बंद रखने की बात कही थी। इस आलोक में बुधवार को बैठक की गई। बैठक में ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह, अभिकर्ता पीके रॉय, विपुल तिवारी, अर्पण घोष, सुनील कुमार चौरसिया और विस्थापितों की ओर से भाजपा नेता मन्नु तिवारी, प्रशांत बनर्जी,मुन्ना सिंह, मधुरेंद्र गोस्वामी, साधन रवानी, गुड्डू सिंह पिटू सिंह, संजय महतो, रंजीत मोदी, पवन करण, रंजन सिंह, पप्पू सिंह,गोलक मोदक,अशोक मोदक,राजेश मोदक,भोलानाथ मोदक,पवित्र मोदक,गोपीनाथ मशान, विक्रम धाड़ा, सिद्देश्वर मोदी,रोबिन मंडल, गणेश मंडल, मितेन मोदक, विपिन मोदक, संजय मोदक, रमेश शर्मा,राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी