लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलीं तो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कर सकेंगे यात्रा, रेलवे की ओर से आंतरिक तैयारी शुरू Dhanbad News

पूर्व रेलवे ने 15 अप्रैल से रद व चलने वाली ट्रेनों की सूची तैयार कर ली है। 100 फीसद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्कैनर के साथ पर्यवेक्षक और स्टाफ तैनात रहेंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:37 PM (IST)
लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलीं तो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कर सकेंगे यात्रा, रेलवे की ओर से आंतरिक तैयारी शुरू Dhanbad News
लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलीं तो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कर सकेंगे यात्रा, रेलवे की ओर से आंतरिक तैयारी शुरू Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। 15 अप्रैल से रेल सेवा बहाल हो सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू करने के पत्र के बाद महकमे ने इसकी आंतरिक तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व रेलवे ने 15 अप्रैल से रद व चलने वाली ट्रेनों की सूची भी तैयार कर ली है। सभी विभागों को इससे जुड़े आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने रेल परिचालन को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया है।

आसनसोल रेल मंडल ने एडीआरएम, सीएमएस समेत तमाम विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र के जरिए स्पष्ट किया गया है कि 15 के बाद अगर ट्रेनें चलीं तो 100 फीसद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए मेन गेट पर स्कैनर के साथ पर्यवेक्षक और स्टाफ तैनात रहेंगे। कम से कम दो थर्मल स्कैनर गेट पर तैनात कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। रेल कर्मचारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

15 से 21 अप्रैल तक रेल परिचालन का बनाया प्लान : रेलवे बोर्ड ने सभी रेल मंडल के डीआरएम को पत्र जारी कर आदेश दिया था कि लॉकडाउन के बाद यात्री ट्रेनों के परिचालन संबंधी प्लान तैयार करें। तीन अप्रैल को बोर्ड से जारी आदेश के तहत पूर्व रेलवे ने अपने अधीन ट्रेनों को चलाने का विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है। इनमें राजधानी, दुरंतो, शताब्दी समेत ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि फिलहाल सिर्फ 15 से 21 अप्रैल तक का ही प्लान जारी किया गया है।

केंद्र सरकार से रेल परिचालन से जुड़ा अब तक कोई गाइडलाइन नहीं है। परिस्थितियों के अनुसार रेलवे तैयार है। निर्देश जारी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। - निखिल चक्रवर्ती, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे।

chat bot
आपका साथी