वार्ता में सहमति के बाद कोलकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संस भौंरा ईजे एरिया भौंरा साउथ कोलियरी 35 नंबर खदान में कार्यरत कोल कर्मी अमलाबाद निवास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:29 PM (IST)
वार्ता में सहमति के बाद कोलकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वार्ता में सहमति के बाद कोलकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संस, भौंरा : ईजे एरिया भौंरा साउथ कोलियरी 35 नंबर खदान में कार्यरत कोल कर्मी अमलाबाद निवासी गुही राम राय की मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को प्रबंधन व यूनियन के नेताओं के बीच मुआवजा व प्रोविजनल नियोजन व अन्य मांगों पर सहमति बनी। 18 घंटे के बाद सुदामडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समझौते के अनुसार मृतक की परिवारिक सूची प्रबंधन को 21 दिनों के अंदर देना है। नियोजन से संबंधित सारे कागजात दो माह के अंदर प्रबंधन को उपलब्ध कराना होगा। मेडिकल फिटनेस के पश्चात मृतक के आश्रित को नियोजन दिया जायेगा। इसके बाद बकाया व मुआवजा की राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रबंधन ने मंगलवार से ही मृतक के आश्रित उनके बड़े पुत्र शिवेश राय को प्रोविजनल नियोजन दे दिया है। सोमवार को प्रथम पाली में कार्यस्थल परिसर के पास ही गुही राम का शव पाया गया था। मांगों को लेकर यूनियन के लोग व स्वजन रात भर शव के पास रहे।

वार्ता में जीएम एसएस दास, पीओ यूके सिंह, एपीएम जयंत कुमार, पीएम संजय कुमार, यूनियन के कालीचरण यादव, एसके शाही, निताई महतो, मौसम महंती, चंदन महतो, सीबी सिंह, एमपी गुप्ता, आनंद मौर्य, उमेश यादव, सतीश रजक, दिलीप चक्रवर्ती, साधन बनर्जी, नुनूलाल पासवान, रामबालक सिंह, शिव बालक पासवान आदि थे। विधि व्यवस्था के लिए सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर भी थे।

chat bot
आपका साथी