लोदना क्षेत्र के सेवानिवृत्त जीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप

संस अलकडीहा बीसीसीएल लोदना क्षेत्र से हाल में रिटायर हुए जीएम जीडी निगम को भ्रष्टाचार के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:20 PM (IST)
लोदना क्षेत्र के सेवानिवृत्त जीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप
लोदना क्षेत्र के सेवानिवृत्त जीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप

संस, अलकडीहा : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र से हाल में रिटायर हुए जीएम जीडी निगम को भ्रष्टाचार के आरोप से निजात नहीं मिल रही है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता धर्मेंद्र सिंह की ओर से विभिन्न मदों में फिजूलखर्ची करने के आरोप के बाद अब जनता मजदूर संघ कुंती गुट के नेता शिवजी सिंह ने भी रेल से कोयला डिस्पैच नहीं होने के बाद भी लाखों रुपये का हिंड्रेन्स भुगतान करने का आरोप जीएम पर लगाया है। जमसं के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह सलाहकार समिति के सदस्य शिवजी सिंह ने पूर्व जीएम पर क्षेत्र की छह व नौ नंबर साइडिग में तीन महीने तक कोयला डिस्पैच नहीं होने के बाद भी रेलवे को हिंड्रेन्स के रूप में लाखों रुपये का भुगतान कर बीसीसीएल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। शिवजी ने शिकायत पत्र बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक, वित्त निदेशक आदि को देकर पूर्व जीएम के ग्रेच्यूटी भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। शिवजी सिंह पत्र में आरोप लगाया है कि साइडिग में सात दिसंबर 2020 से तीन फरवरी 2021 तक काम बंद रहने से कोयला डिस्पैच नहीं हुआ। इसके बाद भी पूर्व जीएम ने एनआइटी के मापदंड के तहत पेनाल्टी काटे बगैर हिंड्रेन्स के रूप में पूरा भुगतान कर बीसीसीएल को करोडों का चूना लगाने का काम किया गया है। इसके अतिरिक्त 2019 से 2021 तक कभी भी रेल डिस्पैच के टारगेट को पूरा नहीं किया गया। न ही एनआइटी के तहत साइडिग में कार्य किया जाता है।

दूसरी ओर पूर्व जीएम ने लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन और बेबुनियाद बताया है। कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद इस तरह के आरोप लगाना गलत है।

chat bot
आपका साथी