मान मनौव्वल के बाद कोविड केयर जाने को तैयार हुआ मैथन का संक्रमित दंपती

संवाद सहयोगी मैथन मैथन मार्केट एरिया निवासी कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी ने जिला प्रशासन के को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:12 PM (IST)
मान मनौव्वल के बाद कोविड केयर जाने को तैयार हुआ मैथन का संक्रमित दंपती
मान मनौव्वल के बाद कोविड केयर जाने को तैयार हुआ मैथन का संक्रमित दंपती

संवाद सहयोगी, मैथन : मैथन मार्केट एरिया निवासी कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी ने जिला प्रशासन के कोविड हेल्थ केयर केंद्र जाने से साफ इन्कार कर दिया। एंबुलेंस के साथ मैथन पुलिस के पदाधिकारी संक्रमित दंपती के घर के बाहर घंटा भर खड़े रहे। हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद शाम छह बजे दोनों हास्पीटल जाने को तैयार हो गए। शुरुआत में पति-पत्नी का कहना था कि वह घर में ही बेहतर इलाज कर लेगी। जिला प्रशासन के कोविड सेंटर बिल्कुल नहीं जाएगी। उनका कहना था कि उन दोनों का इलाज पूर्व से ही डॉक्टरों के आदेश पर चल रहा है, इसलिए कोविड हेल्थ केयर सेंटर में उनकी देखरेख ठीक से नहीं हो सकेगी। एग्यारकुंड प्रखंड की ओर से उन्हें कोविड केंद्र मे भर्ती होने को काफी समझाया गया। शाम छह बजे आखिरकार दंपती कोविड केयर सेटर जाने को राजी हो गए।

---------------- आमझर कोविड -19 श्मशान के पास प्रशासन लगाए बोर्ड : मंच

संस, बलियापुर : आदिवासी कुर्मी युवा मंच के सक्रिय कार्यकर्ता पहाड़पुर गांव निवासी प्रदीप कुमार महतो ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र देकर आमझर गांव स्थित कोविड-19 श्मशान के पास मुख्य सड़क पर बोर्ड लगाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से मृत लोगों के शव को लाने के क्रम में एंबुलेंस चालक कोविड-19 श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगे रहने के कारण भूलवश शव को लेकर आमझर बस्ती पहुंच जाते हैं। इससे बस्ती वाले डरे-सहमे है। उन्होंने कोविड-19 श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते के पास मुख्य सड़क पर अविलंब बोर्ड लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी