SDM ने शरीर पर जेसीबी चढ़ाकर मिट्टी में मिलाने की दी धमकी, अदालत में शिकायतवाद Dhanbad News

कागजात दिखाने व कार्य का विरोध करने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर ठेकेदार व कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि शरीर पर जेसीबी चढ़ाकर मिट्टी में मिला देंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 11:49 AM (IST)
SDM ने शरीर पर जेसीबी चढ़ाकर मिट्टी में मिलाने की दी धमकी, अदालत में शिकायतवाद Dhanbad News
SDM ने शरीर पर जेसीबी चढ़ाकर मिट्टी में मिलाने की दी धमकी, अदालत में शिकायतवाद Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कभी फूलों के गमले तो कभी अधिवक्ताओं के टेबल पर लात चलाने के लिए चर्चा में आने वाले धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम एक बार फिर चर्चा में हैं। अबकी अधिवक्ता अमर तिवारी पर जेसीबी चलाकर मिट्टी में मिला देने की धमकी देने के लिए चर्चा में हैं। इस मामले को लेकर डीजीएमएस निवासी अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने एसडीओ राज महेश्वरम, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप और सीओ प्रशांत कुमार लायक के खिलाफ जबरन प्रवेश करने, नुकसान पहुंचाने तथा गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए अदालत में शिकायतवाद दायर किया है। अधिवक्ता पंकज प्रसाद की दलील सुनने के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर मुकदमा में तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनकी दादी सुमित्रा देवी के नाम तेलीपाड़ा में दो एकड़ जमीन है। जिसपर काफी समय से सुमित्रा देवी व उनकेउत्तराधिकारियों का कब्जा है। उस जमीन पर कोर्ट ने भी सुमित्रा देवी के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद भी 10 नवंबर को अधिकारी जबरन जमीन पर जेसीबी मशीन लगवाकर नींव खुदवाने लगे। कागजात दिखाने व कार्य का विरोध करने पर नगर आयुक्त के निर्देश पर ठेकेदार व कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि शरीर पर जेसीबी चढ़ाकर मिट्टी में मिला देंगे।

chat bot
आपका साथी