एसएसएलएनटी महिला कालेज में पहली बार पुरुषों का दाखिला

एलएसएलएनटी महिला कालेज में पहली बार पुरुषों का दाखिला होगा। उन्हें एडमिशन की अनुमति सामान्य कोर्स के लिए नहीं मिलेगी बल्कि कालेज में शुरू होनेवाली विदेशी भाषा की पढ़ाई के लिए मिलेगी। तीन विदेशी भाषाओं के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:00 AM (IST)
एसएसएलएनटी महिला कालेज में पहली बार पुरुषों का दाखिला
एसएसएलएनटी महिला कालेज में पहली बार पुरुषों का दाखिला

जागरण संवाददाता, धनबाद : एलएसएलएनटी महिला कालेज में पहली बार पुरुषों का दाखिला होगा। उन्हें एडमिशन की अनुमति सामान्य कोर्स के लिए नहीं मिलेगी बल्कि कालेज में शुरू होनेवाली विदेशी भाषा की पढ़ाई के लिए मिलेगी। तीन विदेशी भाषाओं के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आम छात्रों के साथ-साथ कामकाजी और नौकरीपेशा पुरुष और महिलाएं भी इनमें से किसी भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को एडमिशन लेने और क्लास करने में दुविधा न हो इसके लिए सभी विषयों की कक्षाएं सुबह 7:30 से 9:30 तक चलेंगी। यानी 10 बजे से जिन्हें दफ्तरों में काम पर जाना है, वो भी आसानी से एडमिशन लेकर विदेशी भाषा सीख सकते हैं। ---- स्नातक-पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी मौका

ऐसे छात्र-छात्राएं जो स्नातक या पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें भी विदेशी भाषा के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेने की अनुमति मिलेगी। अपने नियमित कोर्स के साथ तीन विदेशी भाषाओं में से किसी में भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ----

आज आवेदन का अंतिम दिन, तिथि विस्तार पर फैसला आज

विदेशी भाषा की पढ़ाई के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित है। हालांकि आवेदनों की समीक्षा कर बुधवार को तिथि विस्तार पर निर्णय लिया जाएगा। आवेदकों को कुछ दिनों की मोहलत और मिलने की पूरी संभावना है। ---- इन विषयों की होगी पढ़ाई

विषय - डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स की सीटें

फ्रेंच - 50 - 50

जर्मन - 50 - 50

स्पैनिश - 50 - 50 ---- कालेज में पहली बार तीन विदेशी भाषाओं की पढ़ाई शुरू हो रही है। सभी एड-आन कोर्स हैं, जिनमें नियमित कोर्स में पढ़ाई जारी रखने के साथ दाखिला लिया जा सकता है। नियमित कोर्स प्रभावित न हों, इसलिए इसे सुबह संचालित किया जाएगा। आवेदकों की समीक्षा के बाद आवेदन तिथि बढ़ायी जाएगी।

डा. शर्मिला रानी, प्राचार्य, एसएसएलएनटी महिला कालेज

chat bot
आपका साथी