बेरा कोलियरी का होगा विस्तार, मिलेगी 123 एकड़ जमीन

धनबाद देश भर में कोयला की कमी को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत कोकिग कोल लिमिटेड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:59 PM (IST)
बेरा कोलियरी का होगा विस्तार, मिलेगी 123 एकड़ जमीन
बेरा कोलियरी का होगा विस्तार, मिलेगी 123 एकड़ जमीन

धनबाद : देश भर में कोयला की कमी को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत कोकिग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के लिए राहत की खबर आई है। बीसीसीएल को कोयला खदान के लिए अतिरिक्त भूमि देने की कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए धनबाद अंचल में 123 एकड़ जमीन की पहचान कर ली गई है। यह अतिरिक्त भूमि वन विभाग की है, जो बेरा कोलियारी को और विस्तार देने के लिए दी जाएगी।

गौरतलब है कि बीसीसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन से कोलियरी विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग पिछले कुछ साल से करती आ रही है। अब जाकर जिला प्रशासन ने उस मांग पर काम शुरू किया है। जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिया जा चुका है। लेकिन कुछ औपचारिक प्रक्रिया को पूरा किया जाना बाकी है। जैसे कि सबसे पहले जन सुनवाई किया जाना।

जन सुनवाई वह प्रक्रिया है जब किसी भी कंपनी को जन कल्याण के लिए फैक्ट्री लगाने या फिर कोई अन्य काम करने के पहले वहां के स्थानीय लोगों की रायशुमारी किए जाने के लिए आम बैठक बुलाना। फिर उसे संबंधित प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजना। ताकि वह उचित निर्णय ले सके।

लेकिन इस मामले में आगे कोई विशेष परेशानी आती नहीं दिख रही। वजह है हस्तानांतरित की जानेवाली जमीन का वन विभाग का होना। इस कारण जनता की तरफ से कोई आपत्ति नहीं किए जाने की संभावना है।

अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर इस महीने की शुरुआत में ही जनसुनवाई पूरी हो चुकी है। इस क्रम में एकाध लोगों को छोड़ कर शेष किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। इस कारण इससे संबंधित रिपोर्ट बना ली गई है। जल्द ही इसे जिला प्रशासन को युक्तियुक्त निर्णय के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद जमीन हस्तांतरण की शेष प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी