ज़िंदगी अगर एक जंग है, तो तुम्हारा भाई भी दबंग है; खुद के साथ दूसरों को भी कराएं इजंवाय Dhanbad News

ज़िंदगी अगर एक जंग है तो तुम्हारा भाई भी दबंग है। लाइव ऑनलाइन आते ही फिल्म एक्टर अभिलाष थपलियाल ने आइआइटी आइएसएम के छात्रों को यह डायलॉग सुनाया। फिल्म एक्टर अभिलाष थपलियाल के साथ एक टॉक शो का आयोजन रविवार को किया गया था।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:42 PM (IST)
ज़िंदगी अगर एक जंग है, तो तुम्हारा भाई भी दबंग है; खुद के साथ दूसरों को भी कराएं इजंवाय Dhanbad News
ज़िंदगी अगर एक जंग है, तो तुम्हारा भाई भी दबंग है। (प्रतीकात्‍मक तस्वीर)

धनबाद, जेएनएन : ज़िंदगी अगर एक जंग है, तो तुम्हारा भाई भी दबंग है। लाइव ऑनलाइन आते ही फिल्म एक्टर अभिलाष थपलियाल ने आइआइटी आइएसएम के छात्रों को यह डायलॉग सुनाया। आइआइटी आइएसएम के अभय ड्रमेटिक्स क्लब की ओर से फिल्म एक्टर अभिलाष थपलियाल के साथ एक टॉक शो का आयोजन रविवार को किया गया था। अभिलाष ने कहा लालू के बाद अगर इंडियन पॉलिटिक्स में सबसे रोचक कोई नेता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। आपलोगों ने तो मफलर मेन फिल्म देखा ही होगा। मैने अरविंद केजरीवाल का कैरेक्टर प्ले किया था। तभी आइआइटी आइएसएम के छात्रों ने कहा कि आप अपने बारे में बताईए। अभिलाष ने कहा मेरा बस ये मानना था कि जिस चीज में मजा आए उसे करना चाहिए। स्कूल में साइंस स्ट्रीम में पढाई कर रहा था लेकिन बहुत जल्द ये पता चल गया था कि अपन डॉक्टर या इंजीनियर बनने से रहे तो क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिसमें मजा आए उस समय रेडियो के बारे में पता चला जिसमें बोलने और गाने बजाने के पैसे मिलने की बात पता चली फिर क्या था अपन भी लग गए और एक रेडियो ज्वाइन कर लिया। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं, कभी सोचा नहीं था कि एक्टिंग करूंगा। आपको बताऊं कि मेरे खानदान में दूर दूर तक कोई मीडिया के बारे में जानता तक नहीं था ना कोई कनेक्शन था। एक बात थी कि हमेशा मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट दिया। आपको बता दूं मेरी एक फिल्म आ रही है दिल जंगली इसमें सभी ऐसे एक्टर्स अपने दम पर इंडस्ट्री में आए हैं। कोरोना संक्रमण जैसी नीरस और भयानक महामारी के बीच आइआइटी आइएसएम के हजारों छात्र-छात्राएं से अभिलाष थपलियाल ने कहा कि इस वक्त अप अपने घरों में है। किसी चीज से टेंशन लेना नहीं है सतर्क रहे और लोगों की सहायता करें खुद इंजवाय करें और उन्हें भी इंजावय कराएं।

chat bot
आपका साथी