पीएम आवास की राशी लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं

अगर राशी लेकर काम नही किया तो प्रखंड के अधिकारियों व पंचायत कर्मियों का दल लाभुकों के घर तगादा करने पहुच जायेगा।इसके लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय द्वारा मार्निंग मूवमेंट फॉर डिले पीएम आवास नामक दल को विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:07 PM (IST)
पीएम आवास की राशी लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं
अगर राशी लेकर काम नही किया तो प्रखंड के अधिकारियों व पंचायत कर्मियों का दल

धनबाद, जेएनएन: अगर राशी लेकर काम नही किया तो प्रखंड के अधिकारियों व पंचायत कर्मियों का दल लाभुकों के घर तगादा करने पहुच जायेगा।इसके लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय द्वारा मार्निंग मूवमेंट फॉर डिले पीएम आवास नामक दल को विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया गया।बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर बाइको में सवार पंचायत सचिव व स्वंयसेवक को विदा किया।यह दल लाभुकों के घर जाकर आवास निर्माण के प्रगति की अधतन भौतिक जानकारी लेगा।कार्य मे विलंब होने के कारणों की जांच पड़ताल की जाएगी।किसी तरह की बाधा आने या अन्य समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा।अगर

लाभुक गलत सूचना देकर टीम को बरगलाने की कोशिश करेगा तो उसपर करवाई की अनुशंसा की जाएगी।साथ ही राशि वसूली का भी कार्य होगा।

8 पंचायत के 80 लाभुकों को दी गई नोटिस

बाघमारा प्रखंड में महुदा क्षेत्र के 8 पंचायत काण्डरा, तेलमोचो, पदुगोड़ा,  सिंगड़ा, बागड़ा, देवघरा, तारगा, कपूरिया के करीब 80 लाभुकों को जल्द कार्य करने की नोटिस दी गई है।इन लाभुकों में से कुछ ने पहली किस्त 40 हजार तथा कुछ ने दूसरी क़िस्त के 75 हजार की राशि पीएम आवास के लिये ले लिया है।वे लोग कार्य नही कर रहे है ओर ना ही कोई सुचना विभाग के मातहत कर्मियो को दे रहे है।नतीजा यह है कि सरकारी आकड़ो में लाखो रुपये की राशि अग्रिम के रूप में दिखाई दे रही है।इसपर सरकार भी सख्त है।एक आवास के निर्माण में 1लाख 40 हजार रुपये लाभुकों को सरकार के द्वारा दिया जाता है।20 दिसम्बर तक सभी लाभुकों को कार्य पूरा करने की हिदायत नोटिस में दी गई है।

नोटिस मिलते ही 13 लाभुकों ने कराया जिओ टैगिंग

नोटिस मिलने के बाद शाम तक कई पंचायत के 13 लाभुकों ने जिओ टैगिंग करवा लिया है।इसे सफलता के तौर पर लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी