कोरोना गाइडलाइन के अनुसार तेतुलमारी में हो रहा शिव शक्ति ज्ञान यज्ञ

संस. कतरास तेतुलमारी के गंडुवा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति ज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:22 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार तेतुलमारी में हो रहा शिव शक्ति ज्ञान यज्ञ
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार तेतुलमारी में हो रहा शिव शक्ति ज्ञान यज्ञ

संस. कतरास: तेतुलमारी के गंडुवा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति ज्ञान महायज्ञ के सातवें दिन शुक्रवार को सादगी के साथ पूजा अर्चना व हवन किया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सरकार के गाइड लाइन के तहत पूजा अर्चना कराने का निर्णय लिय है। कोविड-19 के तहत लोगों ने एक दूसरे से दो गज की शारीरिक दूरी का पालन व मास्क लगाया। आचार्य रामानंद शास्त्री सहित उपाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया गया। मंडप परिक्रमा पर रोक लगा दी गई। इक्के दुक्के श्रद्धालु परिक्रमा करते देखे गये। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मुखिया संतोष महतो ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन का अक्षरसह पालन किया जा रहा है। प्रवचन को बीच में ही रोक लगा दी गई है। दो दिन अंदर अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा। गंगाधर महतो, हलधर महतो, गोविद ठाकुर, गणेश रवानी, राम प्रसाद महतो, अर्जुन महतो, शिवलाल महतो, सीताराम सिंह आदि मौजूद थे।

----------------

पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिविर का आयोजन

संस, कतरास: शहर के कतरी नदी स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी समरेंद्र कुमार पासवान ने सभी को कोविड-19 को लेकर सरकार के गाइड लाइन को पालन करने की सलाह दिया। उन्होंने कोरोना के लक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि शारीरिक दूरी, मास्क उपयोग, साफ सफाई के अलावा सैनिटाइज का व्यवस्था जरुर रखे। इससे कोरोना आपके आस पास फटकने नहीं पायेगा। उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिये कई महत्वपूर्ण आसन कराया। मौके पर संतोष कुमार साहू, चंद्रावती देवी, रीना देवी, स्वयंशेखर शर्मा, सुजीत कुमार, आनंद कृष्ण गुप्ता, अजय साव, आदर्श कुमार, विजय साव, पीयूष चौधरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी