पाथरडीह में हाइवा के धक्के से बाल-बाल बचा युवक

संवाद सहयोगी चासनाला सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के पास झरिया-सिदरी मु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:27 PM (IST)
पाथरडीह में हाइवा के धक्के से बाल-बाल बचा युवक
पाथरडीह में हाइवा के धक्के से बाल-बाल बचा युवक

संवाद सहयोगी, चासनाला : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के पास झरिया-सिदरी मुख्य मार्ग पर गिट्टी से लदे हाइवा व बाइक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। किस्मत अच्छी थी कि बाइक सवार युवक को कुछ नहीं हुआ। घटना के बाद हाइवा छोड़कर चालक फरार हो गया। सुदामडीह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ हाइवा को जब्त कर थाना ले गई। चंदनकियारी निवासी 23 वर्षीय बाइक चालक मोहित नंदन ने कहा कि सिदरी हर्ल कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहा था। पाथरडीह बस स्टैंड मोड़ के पास सिदरी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी। बाइक से कूदकर किसी तरह जान बचाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि झरिया-सिदरी मुख्य सड़क यहां खराब है। बारिश के पानी का जमाव रहता है। एलएंडटी पेयजलापूर्ति पाइप से भी लीकेज होते रहता है। विभाग के लोग गंभीर नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी