हाइवा मालिक ने चालक का शव घर पहुंचाया, पुलिस ने लिया संज्ञान

राजगंज राजगंज थाना क्षेत्र के नेमोटांड़ निवासी 30 वर्षीय गोपाल राय का पुत्र प्रेमचंद राय का शव तिलैया में पाया गया। कमर सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान थे। वह हाइवा चालक था। हाइवा मालिक ने मानवीय संवेदना को दरकिनार कर पोस्टमार्टम एवं कानूनी प्रक्रिया के बजाय शव को मंगलवार सुबह पांच बजे उसके घर पहुंचा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:53 PM (IST)
हाइवा मालिक ने चालक का शव घर पहुंचाया, पुलिस ने लिया संज्ञान
हाइवा मालिक ने चालक का शव घर पहुंचाया, पुलिस ने लिया संज्ञान

संवाद सहयोगी, राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के नेमोटांड़ निवासी 30 वर्षीय गोपाल राय का पुत्र प्रेमचंद राय का शव तिलैया में पाया गया। कमर, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान थे। वह हाइवा चालक था। हाइवा मालिक ने मानवीय संवेदना को दरकिनार कर पोस्टमार्टम एवं कानूनी प्रक्रिया के बजाय शव को मंगलवार सुबह पांच बजे उसके घर पहुंचा दिया। उसके माता-पिता को वाहन पलटने से मौत का कारण बताया। पैसे का लालच व शव को अंतिम संस्कार करने की बात कहकर मौके से निकल गया। सूचना मिलने के बाद गोपाल के रिश्तेदार उसके घर पहुंचे। पूर्व विधायक के प्रतिनिधि हलधर महतो एवं भोक्तु राय तिलैया पहुंचे। इस दौरान गांव से आ रहे रानी बांध (धनबाद) निवासी वाहन मालिक को रास्ते में रोक लिया। घटना के बारे पूछे जाने पर बताया कि बीती रात सड़क हादसे में हाइवा पलटने के कारण चालक की मौत हो गयी। हलधर ने चालक की मौत को संदिग्ध बताते हुए मौके से बरवाअड्डा थाना को घटना के बारे में जानकारी दी। स्वजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बताया गया कि चालक का शव वाहन से दूर सड़क पर मृत हालत में पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंच वाहन को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इधर, मृतक के परिजनों ने भी घटना को संदिग्ध बताया। बता दें कि मृतक का घर राजगंज थाना क्षेत्र के नेमोटांड़ में है, जबकि घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया की है।

chat bot
आपका साथी