बरटांड़ में बस ने युवक को रौंदा

धनबाद : धनबाद-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर बरटांड बस स्टैंड के गेट के पास शनिवार को एक बस ने य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:14 PM (IST)
बरटांड़ में बस ने युवक को रौंदा
बरटांड़ में बस ने युवक को रौंदा

धनबाद : धनबाद-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर बरटांड बस स्टैंड के गेट के पास शनिवार को एक बस ने युवक को रौंद दिया। मृतक सिंहदाहा तोपचाची निवासी विष्णु दत्ता (30 वर्ष) धनबाद से दुमका जा रही बस मे चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। चलती बस में चढ़ने के दौरान उसका पाव फिसल गया जिससे वह बस के नीचे आ गया और बस उसे रौंदते हुए चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनबाद से दुमका जाने वाली बस संख्या जेएच 04एल, 7611 धनबाद बस स्टैंड से निकलकर मुख्य सड़क पर आ रही थी। इसी बीच विष्णु दत्ता बस पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। चढ़ने के दौरान उसका पाव फिसल गया और वह बस के नीचे आ गया। बस के पिछले पहिए से वह बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालाकि लोगों ने उसे पुलिस के सहयोग से पीएमसीएच पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तोपचाची स्थित गुलशन होटल में रसोइया का काम करता था। वह अपनी पत्‍‌नी की बड़ी बहन को उसके घर सुदामडीह पहुंचाने आया था। तोपचांची वापस जाने के क्रम में यह घटना हुई। मृतक की पत्‍‌नी मीना देवी की लिखित शिकायत पर धनबाद थाना में बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। विष्णु दत्ता अपने परिवार के साथ तोपचांची के सिंहदाहा में रहता था। उसके परिवार में पिता भोजूहरि दत्ता, पत्‍‌नी मीना देवी के अलावा बेटा राजीव कुमार दत्ता (8 वर्ष) व बेटी सुमित्रा कुमारी (6 वर्ष) हैं।

पुलिस को नहीं मिल रहे थे गवाह : शहर के अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके बरटांड़ में घटना होने के बावजूद कोई भी प्रत्यक्षदर्शी सामने आने को तैयार नहीं था। बस स्टैंड पर हुई दर्दनाक घटना के दौरान वहा पर एजेंटों से लेकर दुकानदार तक सभी मौजूद थे। लेकिन पुलिस पूछताछ में किसी ने भी गवाही देने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस बड़ी मुश्किल से इस घटना में गवाह ढूंढ़ पाई।

chat bot
आपका साथी