Bokaro: बालीडीह के फैक्ट्री में युवक की मौत के बाद हंगामा, पत्‍नी को नौकरी व पांच लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमत‍ि

बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित के एस इस्पात नामक फैक्ट्री में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक कसमार के तेलमुंगा निवासी 24 वर्षीय विवेक साव बताया जा रहा है। घटना बुधवार की शाम लगभग चार बजे की है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:53 AM (IST)
Bokaro: बालीडीह के फैक्ट्री में  युवक की मौत के बाद हंगामा, पत्‍नी को नौकरी व पांच लाख रुपये मुआवजा पर बनी सहमत‍ि
घटना बुधवार की शाम लगभग चार बजे की है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, बोकारो। बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित के एस इस्पात नामक फैक्ट्री में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक कसमार के तेलमुंगा निवासी 24 वर्षीय विवेक साव बताया जा रहा है। घटना बुधवार की शाम लगभग चार बजे की है। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान अचानक विवेक साव करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसा गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बीजीएच पहुंचाया गया। जहांं उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके परिजन फैक्ट्री पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस प्रसाशन की पहल पर वार्ता कर मृतक की परिजनों को शांत कराया गया। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मृतक की पत्नी को नियुक्ति तथा पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात पर सहमती बनी। तत्काल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग फैक्ट्री की ओर से किया गया

chat bot
आपका साथी