हरिहरपुर में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला, मौत

गोमो बाजार हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकिरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 10:45 PM (IST)
हरिहरपुर में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला, मौत
हरिहरपुर में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला, मौत

गोमो बाजार : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकिरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय चमारी तुरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गई। मृतक सतकिरा से अपने घर राजाबाध जाने के दौरान सतकिरा मोड़ स्थित सड़क पार करने के दौरान इसरी की ओर से धनबाद की ओर जा रहे हैं। वाहन की चपेट में आ गया।

--------------- नशे में धुत युवक ने पुलिस से की धक्कामुक्की

संवाद सहयोगी, झरिया : झरिया सब्जी पट्टी समीप बिट्टू नामक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर गुरुवार की रात झरिया थाना गश्ती दल के सअनि विक्रम उराव के साथ धक्का मुक्की कर दी। झरिया पुलिस ने बिट्टूं कुमार को पकड़ लिया और थाना लेकर आ गई। पुलिस ने बिट्टूं की झरिया के नìसग होम में मेडिकल जाच भी करवाई। देर रात तक झरिया पुलिस मामला दर्ज करने में जुटी हुई है। विक्रम उराव ने बताया कि गुरुवार को झरिया बजार में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सब्जी पट्टी के समीप बिट्टूं कुमार का किसी के साथ विवाद हो रहा था। जैसे ही पुलिस वाहन वहा पहुंची, बिट्टूं ने वाहन के समीप पहुंच कर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। रोकने पर धक्का मुक्की करने लगा। शराब के नशे में धुत रहने का भी आरोप लगा है। झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि इस प्रकार के लोगों के कारण झरिया में ड्यूटी करना मुश्किल होती जा रही है। पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने, वर्दी पर हाथ लगाने व सरकारी काम में बाधा डालना एक अपराध है। बिट्टूं से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी